मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

SSKTK vs Kantara : ‘सनी संस्कारी’ से भिड़ेंगी ‘कांतारा’, क्लैश पर बोले वरुण धवन - स्क्रीन बड़ी है, सबके लिए जगह है...

'सनी संस्कारी' और 'कांतारा' के बीच बॉक्स ऑफिस टकराव पर वरुण ने कहा, सबके लिए गुंजाइश
Advertisement

SSKTK vs Kantara : वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'कांतारा: चैप्टर 1' के एक ही दिन रिलीज किए जाने को लेकर कहा है कि उनकी फिल्म के भी उसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने की बड़ी संभावना है जिस प्रकार ऋषभ शेट्टी अभिनीत फिल्म की है।

शेट्टी की यह नयी फिल्म 2022 की राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म "कांतारा" की अगली कड़ी है और यह दो अक्टूबर को "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" के साथ ही सिनेमाघरों में जारी की जाएगी। धवन की नयी फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ हैं। धवन ने कहा, 'कांतारा' एक बहुत बड़ी फिल्म है। पहली फिल्म कमाल की थी; मुझे स्वयं बहुत पसंद आई थी। लेकिन हमारी फिल्म उससे बहुत अलग है और हर तरह की फिल्मों के लिए गुंजाइश होती है।"

Advertisement

वरुण धवन ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के पहले दिन कहा, "हमारे ट्रेलर को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है; हम अपनी फिल्म के माध्यम से सभी का मनोरंजन करना चाहते हैं। वैसे भी लोग जीवन में पैसे आदि को लेकर तनाव में रहते हैं और यह फिल्म उन्हें खुशी देगी।" अभिनेता ने कहा कि फिल्म की रिलीज की तारीख का फैसला धर्मा प्रोडक्शंस ने लिया था। धवन ने कहा, "तारीख तय करना प्रोडक्शन हाउस का काम है और धर्मा प्रोडक्शंस कई सालों से फिल्म बना रहा है। दो अक्टूबर एक बड़ी तारीख है, उस दिन दशहरा और गांधी जयंती दोनों हैं, इसलिए फिल्म की अच्छी कमाई होगी। मुझे लगता है कि सिर्फ हिंदी में ही लगभग 70 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है।"

अभिनेता ने अपने सह-कलाकारों सान्या मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पेशेवर उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है। वरुण ने कहा, "मैं सान्या के साथ काम करके खुश हूं, उनकी तीन फिल्में 'जवान', 'सैम बहादुर' और 'कथल' राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं, और जाह्नवी की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर के लिए जा रही है।" धवन ने कहा कि फिल्म उद्योग की "हमारी महिलाओं को आगे बढ़ाने" के लिए सराहना की जानी चाहिए। सान्या मल्होत्रा ने धवन की तारीफ करते हुए कहा,"मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रही हूं। आपने हम सभी को बहुत सहज रहने दिया।

मुझे याद है हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। मैंने पहले कभी इतना बड़ा गाना शूट नहीं किया था, मैंने उनसे पूछा, 'इसे कैसे करना है, और क्या कोई गुर हैं?' और उन्होंने मुझे कुछ गुर दिए। वह चाहते हैं कि सेट पर हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ काम करे।" जाह्नवी कपूर 2023 में आयी फिल्म “बवाल” के बाद दूसरी बार धवन के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेता उनके करियर में एक “मार्गदर्शक” रहे हैं।

कपूर ने कहा,‘‘ "वह स्पॉट दादा से लेकर लाइट दादा तक, सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं। वह सबके नजरिए और बातों का सम्मान करते हैं। ऐसा व्यक्ति मिलना कितना दुर्लभ है जो असुरक्षित महसूस न करे, बल्कि दूसरों को आगे बढ़ाने में आनंद महसूस करे। अगर हम सबकी सराहना की जाए तो उसे गर्व महसूस होगा और ऐसा होना बहुत दुर्लभ है।" "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जो दो पूर्व प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

धवन ने कहा, "हम इस फिल्म के जरिए आपकी जिंदगी में कोई बदलाव लाने का वादा तो नहीं करते, लेकिन इतना वादा करते हैं कि यह आपका मूड जरूर बदल देगी। यह कोई उपदेशात्मक फिल्म नहीं है, यह बस एक फिल्म देखने और चेहरे पर एक चमकदार मुस्कान के साथ वापस आने के बारे में है। यह एक खुशमिजाज माहौल वाली फिल्म है, जो आज के जमाने की जरूरत है।" करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अन्य कलाकार भी हैं।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsJanhvi KapoorKantara Chapter 1latest newsRishabh ShettyRohit SarafSanya MalhotraSSKTK vs KantaraSunny Sanskari ki Tulsi KumariVarun Dhaavदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments