SSKTK Box Office Collection : बड़े पर्दे पर सनी-तुलसी का जलवा बरकरार, फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
SSKTK Box Office Collection : जान्हवी कपूर और वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16.12 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया', ‘धड़क' और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों के निर्देशक शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसका निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत हुआ है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी हैं।
निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साझा किए। पोस्ट में फिल्म के पोस्टर के साथ आंकड़ों का ब्योरा भी दिया गया है। फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.11 करोड़ रुपये की कमाई की और शुक्रवार को 6.01 करोड़ रुपये कमाए।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘‘पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली तक, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी छा चुकी है। अपने टिकट बुक करें।'' फिल्म में वरुण धवन ने सनी और जान्हवी कपूर ने तुलसी की भूमिका अदा की है। करण जौहर के साथ अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और खेतान ने फिल्म का निर्माण किया है।