Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sitaare Zameen Par : जब एक नन्हे फैन ने आमिर को भेजा था लव लैटर, निर्देशक प्रसन्ना ने बताई दिल छूने वाली कहानी

'सितारे जमीं पर' के प्रशंसक लड़के का आमिर खान को प्रेम पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 4 जून (भाषा)

फिल्म निर्माता आरएस प्रसन्ना का कहना है कि सपने सच होते हैं। 2007 में फिल्म ‘तारे जमीं पर' के लिए पुरस्कार स्वीकार करते हुए आमिर खान के लिए प्रसन्ना ने चीयरलीडर की भूमिका निभाई थी। अंततः उन्होंने ही इसके सीक्वल ‘सितारे जमीं पर' में उन्हें निर्देशित किया।

Advertisement

तमिल में ‘कल्याण समयाल साधन' और इसके हिंदी रीमेक ‘शुभ मंगल सावधान' से पहचान बनाने वाले प्रसन्ना 2007 में तब फिल्म स्कूल में थे, जब उन्होंने ‘तारे जमीं पर' देखी थी। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मैं अपने दोस्तों और अपनी गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) के साथ फिल्म देखते हुए रो पड़ा था। जब आमिर सर ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का गोलापुडी श्रीनिवास पुरस्कार जीता, तो वे इसे स्वीकार करने के लिए चेन्नई आए थे। मैं दर्शकों में बैठा था, जो तालियां बजा रहे थे।

चेन्नई में जन्मे निर्देशक ने कहा कि मैं उस समारोह में आमिर सर के सबसे करीब था। यह दूरी करीब 300 मीटर थी। मुझे इससे ज्यादा कुछ मिलने की उम्मीद नहीं थी। वह फिल्म के आइडिया के साथ आमिर से मिले थे। उसके बाद फिल्म ‘सितारे जमी पर' बनी। मुलाकात के दौरान उन्होंने आमिर को बताया कि कैसे उन्होंने चेन्नई में पुरस्कार समारोह के दौरान उनका उत्साहवर्धन किया था।

उन्होंने कहा कि मैं बहुत भावुक था और मैंने कहा कि सर मेरे इस भरोसे को कायम रखने के लिए धन्यवाद कि सपने सच होते हैं। यह कोई सपना भी नहीं था जो मैंने देखा था। यह इतनी बड़ी बात थी कि मैं इसके बारे में सपना देखने की भी हिम्मत नहीं कर सकता था। एक रैप पार्टी में मैंने उनसे कहा कि यह फिल्म एक प्रशंसक लड़के द्वारा अपने आदर्श को लिखे गए प्रेम पत्र की तरह है।

मैंने आमिर सर से कहा कि मैं एक प्रशंसक के रूप में आपको जो कुछ भी करते देखना चाहता था, वह सब इस फिल्म में है। यह एक ऐसी फिल्म है जो मनोरंजन करती है, आपको सोचने पर मजबूर करती है। आपके दिल को छूती है और सबसे बढ़कर, मुझे लगता है कि यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों में बहुत विश्वास पैदा करती है।

Advertisement
×