Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sitaare Zameen Par : आमिर खान के फैंस के लिए खुशखबरी, अब यूट्यूब पर फ्री देख सकेंगे ‘सितारे जमीन पर’

आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर' यूट्यूब मूवीज पर उपलब्ध कराने की घोषणा की

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Sitaare Zameen Par : अभिनेता आमिर खान ने घोषणा करते हुए कहा कि मांग के आधार पर उनकी हालिया फिल्म ‘सितारे जमीन पर' अब यूट्यूब मूवीज पर उपलब्ध होगी। यह फिल्म जून में देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

एक अगस्त से यह फिल्म भारत में यूट्यूब पर केवल 100 रुपये में उपलब्ध होगी। वहीं अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, स्पेन सहित 38 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थानीय मूल्य निर्धारण अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित ‘सितारे जमीन पर' जून में देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

Advertisement

इसे दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ कलाकारों के अभिनय के लिए भी प्रशंसा मिली। आमिर खान ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से मैं इस चुनौती से जूझ रहा हूं कि उन दर्शकों तक कैसे पहुंचूं जिनकी सिनेमाघरों तक भौगोलिक पहुंच नहीं है या जो विभिन्न कारणों से सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाते हैं। आखिरकार, सही समय आ गया है।

Advertisement

हमारी सरकार द्वारा यूपीआई लाने और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान में भारत के दुनिया में नंबर एक बनने के साथ, भारत में इंटरनेट की पहुंच में वृद्धि हुई है। यूट्यूब अधिकतर उपकरणों पर उपलब्ध है, अब हम आखिरकार भारत में लोगों के एक बड़े वर्ग और दुनिया के एक महत्वपूर्ण हिस्से तक पहुंच सकते हैं।

Advertisement
×