Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बॉलीवुड में सिरमौर के रमन, अंकित और अभिनव की शानदार एंट्री

‘पिंटू की पप्पी’ मूवी से बनाई पहचान, गीत दिए तो संगीत भी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गीतकार रमन रघुवंशी के साथ संगीतकार अंकित शर्मा और अभिनव ठाकुर। -निस
Advertisement

हितेश शर्मा/निस

नाहन, 28 मार्च

Advertisement

बॉलीवुड मूवी ‘पिंटू की पप्पी’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले तीन युवाओं ने शानदार एंट्री की है। सिरमौर के रमन रघुवंशी ने इस फिल्म को 6 गाने दिए तो इसके एक गाने ‘महसूस’ के कंपोजर भी सिरमौर से ही हैं। ये गाना 18 मार्च को टी-सिरीज पर रिलीज हुआ, जिसे ‘मेरे नाम तू’ फेम अभय जोधपुरकर ने आवाज दी है। गाने की प्रोग्रामिंग नामी प्रोग्रामर प्रसाद साष्टे ने की, जिनके नाम कलंक, ब्रह्मास्त्र व बर्फी जैसी मशहूर फिल्में दर्ज हैं। इस गाने को सिरमौर के अंकित शर्मा और अभिनव ठाकुर ने कंपोज किया है, जिनका बॉलीवुड के लिए बनाया गया ये पहला गाना है। इस गाने से अंकित शर्मा और अभिनव ठाकुर ने बतौर कंपोजर अपनी पहचान बनाई है। बता दें कि इस फिल्म के गीतकार रमन रघुवंशी हिमाचल प्रदेश निर्माता डा. वाईएस परमार की जन्म स्थली चंहालग (बागथन) से संबंध रखते हैं, जिनके लिखे गाने खूब धूम मचा रहे हैं। वहीं, अंकित शर्मा जिला सिरमौर के संगड़ाह के छोटे से गांव जबलोग के रहने वाले हैं। जबकि, अभिनव ठाकुर नाहन के समीपवर्ती बोहलियों गांव से संबंध रखते हैं। अभिनव ठाकुर की प्रारम्भिक शिक्षा चंडीगढ़ और अंकित की प्रारम्भिक शिक्षा नाहन से हुई है।

अभिनव ने बताया कि उन्होंने 20 मार्च को फिल्म पिंटू की पप्पी के प्रिमियर में शिरकत की थी। अंकित शर्मा ने बताया कि ये गाना उन्होंने पिछले साल बनाया था पर तब उन्हें नहीं पता था कि ये किसी फिल्म का हिस्सा बनेगा। उन्होंने बताया कि लिरिसिस्ट रमन रघुवंशी ने उन्हें लिरिक्स भेजे और कम्पोज करने को कहा। गाना बनने के काफी महीनों बाद रमन ने उन्हें बताया कि उनका गाना फिल्म पिंटू की पप्पी के लिए चुन लिया गया है।

इस फिल्म में सुशांत थमके, जान्या जोशी, विधि यादव के साथ मास्टर गणेश आचार्य, विजय राज, मुरली शर्मा, अली असगर जैसे कलाकार हैं। फिल्म को विधि आचार्य ने प्रोड्यूस किया है और शिव हरे ने फिल्म का निर्देशन किया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश ने फिल्म जगत को बहुत से सितारे दिए हैं। अब जिला सिरमौर के अभिनव ठाकुर व अंकित शर्मा संगीत निर्देशन के क्षेत्र में भी बतौर कंपोजर मैदान में उतर चुके हैं।

Advertisement
×