Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Single Salma Release Date : हुमा कुरैशी की धमाकेदार वापसी... 31 अक्टूबर को होगी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ‘सिंगल सलमा’

हुमा कुरैशी अभिनीत ‘सिंगल सलमा' 31 अक्टूबर को रिलीज होगी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Single Salma Release Date : अभिनेत्री हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म ‘सिंगल सलमा' बड़े पर्दे पर 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘कॉमेडी कपल' और ‘गच्ची' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए अपनी पहचान बनाने वाले नचिकेत सामंत ने इस फिल्म को निर्देशित किया है तथा इसमें सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कुरैशी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर फिल्म के एक पोस्टर के साथ यह घोषणा साझा करते हुए लिखा, ‘‘लखनऊ और लंदन - दो शहर, दो लड़के और एक सवाल - आखिर कौन बनेगा ‘सिंगल सलमा' का बलमा, किस्से होगी सलमा की शादी। ट्रेलर कल आएगा। फिल्म रिलीज 31 अक्टूबर को होगी।''

Advertisement

मुदस्सर अजीज, अमीना खान और रवि कुमार द्वारा लिखी गई यह कहानी एक महिला सलमा (कुरैशी द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सलमा अपने परिवार का सहारा बनने के लिए जिंदगी भर काम करती है; हालांकि उसकी पहचान अब भी एकल है क्योंकि वह अविवाहित है और स्थिर नहीं है।

Advertisement

यह फिल्म ‘वायकॉम18 स्टूडियोज' द्वारा ‘एलेमेन3 एंटरटेनमेंट' के सहयोग से प्रस्तुत की जा रही है। हाल में 19 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3' में कुरैशी ने अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेता अरशद वारसी के साथ अभिनय किया है तथा फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है।

Advertisement
×