मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गायक बादशाह ने हनी सिंह के साथ मनमुटाव किए खत्म

नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसी) गायक बादशाह ने अपने समकालीन हनी सिंह के साथ लंबे समय से जारी मनमुटाव को देहरादून के एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से खत्म कर दिया। बादशाह (38) ने देहरादून में ‘ग्राफेस्ट 2024' में अपनी...
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसी)

गायक बादशाह ने अपने समकालीन हनी सिंह के साथ लंबे समय से जारी मनमुटाव को देहरादून के एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से खत्म कर दिया। बादशाह (38) ने देहरादून में ‘ग्राफेस्ट 2024' में अपनी प्रस्तुति के दौरान कहा कि वह आगे बढ़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में एक ऐसा समय था जहां मेरे मन में एक व्यक्ति के प्रति ईर्ष्या थी और अब, मैं कहना चाहता हूं- उस ईर्ष्या को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाओ, और वह हनी सिंह हैं।'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कुछ गलतफहमी की वजह से मैं नाखुश था लेकिन मैंने महसूस किया कि जब हम साथ थे, ‘जोड़ने वाले बहुत कम थे, तोड़ने वाले बहुत थे। आज, मैं सबसे केवल यही कहना चाहता हूं कि मैं उस वक्त को पीछे छोड़ चुका हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'

सिंह (41) ने अभी बादशाह के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बादशाह और सिंह देश के शीर्ष रैपर समझे जाते हैं और बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं। दोनों कलाकारों ने रैप बैंड ‘माफिया मुंडीर' के तहत एक साथ शुरुआत की थी और इस बैंड में इक्का, लिल गोलू और रफ्तार भी थे।

इस बैंड ने ‘खोल बोतल', ‘बेगानी नार बुरी', और ‘दिल्ली की दीवाने' जैसे कई हिट गीत दिये। सार्वजनिक रूप से मनमुटाव होने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं और सोशल मीडिया पर वे एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे थे।

Advertisement
Show comments