Sikandar Poster : साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर सलमान ने दिया फैंस को तोहफा, शेयर किया 'सिकंदर' का नया पोस्टर
रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी
Advertisement
नई दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा)
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को अपने करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के अवसर पर प्रशंसकों को अपनी आगामी फिल्म "सिकंदर" का नया पोस्टर दिखाया।
Advertisement
"सिकंदर" का निर्देशन "गजनी" और "हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी" से मशहूर हुए ए आर मुरुगादॉस ने किया है। रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी। सलमान ने अपने 'एक्स' पेज पर ‘‘सिकंदर'' नया पोस्टर साझा किया।
Advertisement
नडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर के तले नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर सलमान का नया लुक शेयर किया है। सलमान और साजिद नाडियाडवाला इससे पहले 'जुड़वा', 'मुझसे शादी करोगी', 'जान-ए-मन' और उनकी निर्देशन की पहली फिल्म 'किक' में साथ काम कर चुके हैं।
Advertisement
×