श्रीकांत तिवारी हर आम आदमी का प्रतीक हैं, 'द फैमिली मैन' सीजन 3 से पहले बोले मनोज बाजपेयी
Bollywood News : अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से लोकप्रिय श्रृंखला “द फैमिली मैन” में जासूस श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाना बहुत पसंद है, क्योंकि उनके अनुसार यह भूमिका मानवीय भावनाओं के सभी पहलुओं का संगम है। बाजपेयी जल्द ही इस शो के तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी करेंगे।
नए सीजन में एक खुफिया एजेंट के रूप में तिवारी फरार हो जाते हैं और अपने परिवार के साथ भागते हुए नजर आएंगे, जबकि उन पर नए दुश्मनों के साथ-साथ उनकी अपनी एजेंसी भी शिकंजा कसती है। मुंबई में ट्रेलर जारी करने के एक कार्यक्रम के दौरान बाजपेयी ने कहा कि श्रीकांत एक बेहद मानवीय किरदार है, जिसमें ताकत भी हैं और कमजोरियां भी है। वह बिल्कुल एक आम इंसान की तरह है। उन्होंने कहा कि मुझे इस किरदार को निभाना व्यक्तिगत रूप से बहुत पसंद है।
बाजपेयी ने कहा कि मेरा मानना है कि श्रीकांत तिवारी वही व्यक्ति है जो यहां मेट्रो में सफर कर रहा है या ट्रैफिक में कार चला रहा है। यही इस किरदार की सबसे बड़ी ताकत है। अभिनेता जयदीप अहलावत ने शुक्रवार को कहा कि अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज “द फैमिली मैन” के तीसरे सीजन का हिस्सा बनना उनके लिए किसी “घर वापसी” जैसा अनुभव है।
इस मंच पर अपने सफल शो “पाताल लोक” के बाद फिर से काम करने का मौका मिलना उनके लिए गर्व और कृतज्ञता की बात है। अहलावत, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा निर्मित इस जासूसी थ्रिलर “द फैमिली मैन” के नए सीजन में मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी के आमने-सामने मुख्य खलनायकों में से एक की भूमिका निभा रहे हैं।
अहलावत ने कार्यक्रम में कहा कि मैं राज और डीके का बहुत आभारी हूं। मेरा घर, प्राइम वीडियो - इससे अधिक कोई और क्या मांग सकता है? साल की शुरुआत ‘पाताल लोक (2)' से करना और इसका अंत ‘द फैमिली मैन' के साथ करना और वह भी एकमात्र मनोज भैया के साथ काम करते हुए, इससे ज्यादा खुशी मुझे नहीं मिल सकती। द फैमिली मैन के तीसरे सीज़न में अहलावत ‘रुक्मा' नामक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें अभिनेत्री निमरत कौर भी शामिल हैं।
