पूरी हुई 'डाकुआं दा मुंडा 3' की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज
मुंबई : पंजाब की पृष्ठभूमि में बनी 'डाकुआं दा मुंडा 3' की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की जा चुकी है। इस संबंध में जारी एक बयान में बताया गया कि यह 13 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। गतिशील देव खरौद और बानी संधू अभिनीत, इस फिल्म में उभरते सितारे कबीर दुहान सिंह भी हैं, जिन्होंने मार्को में भी भूमिका निभाई थी। इन सबके अलावा नवी भंगू, कवि सिंह, सतिंदर कासोआना, लाखा लेहरी और दृष्टि तलवार ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। हैप्पी रोडे द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और ड्रीम रियलिटी मूवीज़ द्वारा निर्मित, डाकुआं दा मुंडा 3 के बारे में दावा किया गया है कि यह मनोरंजक कहानी पर आधारित है। इसमें एक्शन सीन भी खूब हैं। बयान में यह भी दावा किया गया है कि जंगल में ऐसा फिल्मांकन पंजाबी सिनेमा में पहली बार है। फिल्म की उत्तराखंड के बीहड़ और जंगलों में शूटिंग हुई है। साथ ही कहा गया कि शूटिंग के दौरान टीम को जंगली जानवरों का भी सामना करना पड़ा। इसे टीम ने रोमांचक बताया।