ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sheeran Favorite Place : इंटरनेशनल पॉप सिंगर एड शीरन भारतीय शहर शिलॉन्ग के हैं दीवाने, कहा - यहां बिल्कुल अलग लगा

शिलॉन्ग मशहूर गायक एड शीरन का पंसदीदा भारतीय शहर
Advertisement

Sheeran Favorite Place : अंतरराष्ट्रीय ‘पॉप गायक' एड शीरन ने कहा है कि शिलॉन्ग उनका पसंदीदा भारतीय शहर है। अपने वैश्विक ' '? = ÷x (मैथेमैटिक्स) टूर' के दौरान यहां प्रस्तुति देने के कई महीनों बाद उन्होंने यह बात कही है। ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक-गीतकार ने कंटेंट क्रिएटर शाबाज सेज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मुझे शिलॉन्ग बिल्कुल अलग लगा।''

जब उनसे भारत में अपनी पसंदीदा जगह का नाम पूछा गया तो शीरन ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया ‘‘शिलॉन्ग''। 12 फरवरी को, शीरन ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 30 हजार से ज्यादा लोगों के सामने प्रस्तुति दी थी। इस ब्रिटिश कलाकार का शहर के प्रति स्नेह सिर्फ इस प्रस्तुति तक ही सीमित नहीं रहा। हाल ही में रिलीज हुए उनके संगीत वीडियो ‘सफायर' में शिलॉन्ग प्रमुखता से दिखाई दिया, जिसके 27 दृश्य यहां एक हिल स्टेशन और उसके आसपास फिल्माए गए थे।

Advertisement

वीडियो में शीरन स्थानीय ‘शा' (चाय) की चुस्कियां लेते, सड़क किनारे विक्रेताओं से फल खरीदते, मटिलांग पार्क में झूले पर आराम करते और स्थानीय बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। सबसे चर्चित दृश्यों में से एक में उन्हें शहर की सार्वजनिक परिवहन विरासत की प्रतीक, प्रतिष्ठित ‘बस स्मिट' की सवारी करते हुए दिखाया गया है। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुए ‘सफायर' वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इसी साक्षात्कार में गायक ने भारत की विविधता के बारे में बात की और बताया कि कैसे हर जगह की भाषा, भोजन और लय अलग होती है। उन्होंने दोहराया, ‘‘शिलॉन्ग बिल्कुल अलग लगा।'' फुटबॉल के शौकीन शीरन ने शहर की ऊर्जा की तुलना ‘न्यूकैसल यूनाइटेड' और ‘प्लायमाउथ काउंटी' के बीच खेले गए जबरदस्त फुटबॉल मैच से भी की। उन्होंने 12 फरवरी के अपने कॉन्सर्ट से पहले अपने प्रवास के दौरान स्थानीय बच्चों के साथ एक अनौपचारिक फुटबॉल मैच भी खेला था।

शिलॉन्ग, जिसे अक्सर ‘भारत की रॉक राजधानी' कहा जाता है, एक उभरते हुए खेल और फुटबॉल केंद्र के रूप में भी पहचान हासिल कर रहा है। मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने इसे भारत की फुटबॉल राजधानी बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा को अक्सर व्यक्त किया है। जहां प्रशंसक उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं शीरन का शिलांग के साथ जुड़ाव उन्हें प्रेरित करता रहता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEd SheeranEd Sheeran Favorite PlaceGrammy Award winningHindi NewsIndia Tourist SpotInternational pop singerlatest newsRock capital of IndiaShillongShillong Tourismदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार