Shazahn Padamsee Wedding : ‘हाउसफुल-2' की अभिनेत्री शाजान पद्मसी ने व्यवसायी आशीष से की शादी, शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली, 7 जून (भाषा)
Shazahn Padamsee Wedding : बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘हाउसफुल 2' और ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में अभिनय करने वाली अभिनेत्री शाजान पद्मसी एक निजी समारोह में व्यवसायी आशीष कनकिया के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं।
पद्मसी ने शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम' पर अपने विवाह की कई तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री (37) ने ‘ऑफ-व्हाइट' कढ़ाई वाला लहंगा पहना था, जिसे बेल बूटियों की कढ़ाई से भव्य रूप दिया गया था। कनकिया ने पद्मसी के लहंगे के रंग से मिलती-जुलती शेरवानी पहनी हुई थी। अभिनेत्री ने ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट में लिखा कि यह दिन। यह एहसास। हमेशा के लिए हमारा।
इसे कनकिया ने भी साझा किया। दोनों ने 20 जनवरी को सगाई की थी। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की, जिसमें लिखा था कि नई शुरुआत 20 जनवरी 2025। पद्मसी हाल ही में ‘‘है जुनून!'' में नजर आई थीं। इस सीरीज का प्रीमियर मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार' पर हुआ था।