ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Secret Mountain : सैम ऑल्टमैन और AR रहमान की जुगलबंदी मचाएगी धमाल, एआई प्रोजेक्ट के लिए आए साथ

एआई प्रोजेक्ट ‘सीक्रेट माउंटेन' के लिए साथ आए रहमान और सैम ऑल्टमैन
इंस्टाग्राम हैंडल।
Advertisement

Secret Mountain : प्रसिद्ध संगीतकार ए. आर रहमान ने अपने नवीनतम एआई प्रोजेक्ट "सीक्रेट माउंटेन" के लिए ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ साझेदारी की है। रहमान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग कर संगीत तैयार करेंगे।

रहमान ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस साझेदारी की घोषणा की। रहमान ने इस आगामी पहल को एक "वर्चुअल ग्लोबल बैंड" बताया, जो "भारतीय हुनरमंदों को एआई टूल्स के उपयोग के लिए सशक्त और प्रेरित करेगा।"

Advertisement

संगीतकार ने ऑल्टमैन के साथ एक तस्वीर भी साझा की जिसके परिचय में उन्होंने लिखा, "सैम ऑल्टमैन से उनके दफ्तर में मुलाकात कर खुशी हुई... हमने ‘सीक्रेट माउंटेन', हमारे वर्चुअल वैश्विक बैंड के बारे में चर्चा की।"

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य भारतीय हुनरमंदों को एआई उपकरणों के इस्तेमाल के लिए सशक्त बनाना और चुनौतियों का समाधान ढूंढने के लिए उनका मार्गदर्शन करना है। रहमान ने इस प्रोजेक्ट की एक झलक पिछले साल अपने यूट्यूब चैनल पर साझा की थी।

Advertisement
Tags :
A. R. RahmanAI ProjectBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsOpen AI CEOSam AltmanSecret Mountainदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार