Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Secret Mountain : एआई सुरों के साथ रहमान के संगीत का मेल, सिंगर ने 'सीक्रेट माउंटेन' के लिए गूगल क्लाउड से मिलाया हाथ

रहमान ने एआई-संचालित मेटाह्यूमन बैंड 'सीक्रेट माउंटेन' बनाने के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Secret Mountain : ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘सीक्रेट माउंटेन' के लिए गूगल क्लाउड के साथ हाथ मिलाया है। यह मेटाह्यूमन डिजिटल अवतार बैंड है जो अगली पीढ़ी के मनोरंजन अनुभव के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), संगीत और कहानी कहने की कला का मिश्रण करता है।

साझेदारी के तहत, गूगल क्लाउड के उन्नत एआई मॉडल और बुनियादी ढांचे ‘सीक्रेट माउंटेन' को शक्ति प्रदान करेंगे, जिससे वास्तविक समय में दर्शकों के साथ प्रस्तुति और संवाद करने में अत्यधिक यथार्थवादी अवतार सक्षम होंगे। समें छह डिजिटल अवतार शामिल हैं, जिनमें आयरिश गायिका-गीतकार कारा, तमिल रैपर जेन टैम और अफ्रीकी तालवादक एवं गायिका ब्लेसिंग शामिल हैं।

Advertisement

रहमान ने एक बयान में कहा, "सीक्रेट माउंटेन इस बात की पुनर्कल्पना है कि किस प्रकार संगीत, कहानी और प्रौद्योगिकी एक साथ मिलकर दुनिया भर के दर्शकों के लिए नए अनुभव सृजित करते हैं। गूगल जैसी तकनीकी दिग्गज कंपनी को अपना साझेदार बनाना रोमांचक और सशक्त बनाने वाला है। साथ मिलकर, हम मनोरंजन की एक नयी रोमांचकारी दुनिया का निर्माण कर रहे हैं जहां मानवीय कलात्मकता और एआई तकनीक हर जगह दर्शकों को प्रेरित करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं।

Advertisement

यह परियोजना अवतार मूर्त रूप और वीडियो निर्माण के लिए गूगल क्लाउड के वीयो 3, दृश्य निर्माण के लिए इमेजन और जेमिनी फ्लैश 2.5 इमेज, तथा प्रशंसकों से जुड़ाव को सक्षम करने के लिए अवतारों के संवादात्मक "मस्तिष्क" के रूप में जेमिनी 2.5 प्रो का उपयोग करती है। गूगल क्लाउड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थॉमस कुरियन ने कहा कि यह सहयोग दर्शाता है कि भारत किस प्रकार रचनात्मक एआई में नवाचार का नेतृत्व कर रहा है।

Advertisement
×