Sardar Ji 3 Dispute : पाक एक्ट्रेस साथ काम कर बुरे फंसे दिलजीत दोसांझ, T-Series के मालिक ने किया बैन
चंडीगढ़, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)
Sardar Ji 3 Dispute : 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर के साथ काम करने की वजह से पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बॉलीवुड फिल्म 'बॉर्डर 2' में भी दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी खतरे में थी। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि दिलजीत दोसांझ को टी-सीरीज से बैन कर दिया गया है।
हालांकि, बुधवार को दिलजीत दोसांझ ने 'बॉर्डर 2' के सेट से खुद का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आर्मी ऑफिसर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस तरह उन्होंने प्रोजेक्ट से उन्हें हटाए जाने की अफवाहों को खारिज कर दिया।
FWICE के नेताओं ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एसोसिएशन द्वारा दिलजीत पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद वह फिल्म का हिस्सा बने हुए हैं। अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, "हम भूषण कुमार से कई बार मिले और उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है। गाने का केवल एक छोटा सा हिस्सा एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में शूट किया जाना बाकी था। उन्होंने अनुरोध किया कि अगर उन्हें अब दिलजीत को बदलना पड़ा तो इससे प्रोडक्शन को बहुत मुश्किलें होंगी। इसलिए हमने 'बॉर्डर 2' पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया।"
समिति के सलाहकार निर्माता अशोक पंडित ने कहा, "भूषण जी और उनकी टीम देश के हित में फैसला लेने के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन उन्होंने हमें यह भी बताया कि फिल्म लगभग 80-85 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। दिलजीत के साथ अधिकांश काम पूरा हो चुका है इसलिए, उन्होंने फेडरेशन से अनुरोध किया कि उन्हें यह फिल्म पूरी करने की अनुमति दी जाए और भविष्य में वे उन्हें कभी भी कास्ट नहीं करेंगे। उन्होंने यही अनुरोध किया और वे इस बारे में हमें एक पत्र जारी करेंगे।"
पंडित ने कहा कि महासंघ ने आपस में चर्चा की कि उनके उद्योग के किसी निर्माता को इतना बड़ा वित्तीय नुकसान नहीं उठाना चाहिए। हालांकि, दिलजीत दोसांझ के खिलाफ असहयोग निर्देश जारी रहेगा और वे किसी अन्य फिल्म निर्माता को उनके साथ काम करने की अनुमति नहीं देंगे। पंडित ने कहा, "महासंघ झुकेगा नहीं और इसलिए भविष्य में उनके साथ काम करने का फैसला करने वाले निर्माताओं को होने वाले भारी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। फिलहाल, हमने इस स्थिति में अपने निर्माता का समर्थन करने का फैसला किया है।"
बीएन तिवारी ने यह भी बताया कि वे नहीं चाहते थे कि दिलजीत दोसांझ के जुड़ने से टीम को किसी तरह का नुकसान हो। "फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी हैं, जिनका हमने हमेशा समर्थन किया है। फिल्म में उनकी भूमिका भी बड़ी है। प्रोडक्शन हाउस के साथ हमारे अच्छे संबंध रहे हैं और इसलिए हमने इसे जाने देने का फैसला किया। साथ ही, इस फिल्म में कोई पाकिस्तानी कलाकार नहीं है और यह राष्ट्रीय अखंडता और हमारी सेना के बारे में बात करती है। यही कारण थे कि हमने उनके अनुरोध पर विचार किया और टीम को दिलजीत के साथ काम जारी रखने की अनुमति दी।" बता दें कि 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।