Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Saira Banu Health : गंभीर बीमारी की शिकार हुई सायरा बानो, चलना-फिरना भी हुआ मुश्किल

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो की सेहत खराब
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 8 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Saira Banu Health : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो की सेहत खराब हो गई है। उनकी टीम ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि सायरा बानो को चलने फिरने में काफी दिक्कत हो रही है।

Advertisement

80 वर्षीय सायरा बानो की पिंडलियों में ब्लड क्लॉटिंग यानि खून के थक्के बन गए थे। इसकी वजह से उन्हें चलने-फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले साल की शुरुआत में वह निमोनिया का शिकार हो गई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।

बताया जा रहा है कि उनकी पिंडलियों में दो ब्लड क्लॉट हैं। फिलहाल, एक्ट्रेस की टीम ने बताया कि है कि सायरा बानो की तबीयत में अब काफी सुधार है। सभी बातें थक्के और निमोनिया से पहले हुई थीं लेकिन अब वह काफी बेहतर हैं।

गौरतलब है कि साल 2021 में सायरा बानो के पति और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह काफी अकेली पड़ गई। हालांकि, उनके परिवार ने उनका साथ दिया।

अपने जमाने की स्टार और स्टाइल आइकन रही सायरा बानो ने निजी जिंदगी के चलते 1970 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत को अलविदा कह दिया था। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह आज भी अपने फैंस से जुड़ी हुई थी। साल की शुरूआत में अपनी 58वीं एनिवर्सरी पर पति दिलिप कुमार को याद करते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था।

Advertisement
×