Saif Ali Khan Attacked Case : "क्या आप मरने वाले हो...", सैफ को खून से लथपथ देख तैमूर ने किया था ये सवाल, जेह ने लड़ने के दी थी प्लास्टिक की तलवार
चंडीगढ़, 10 फरवरी (ट्रिन्यू)
Saif Ali Khan Attacked Case : सैफ अली खान ने पिछले महीने अपने घर पर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ी। 16 जनवरी को मुंबई में सैफ के घर पर एक घुसपैठिए ने हमला किया था और उन्हें चाकू के 6 घाव लगे थे। इसके बाद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी, लेकिन अब वे काम पर लौट आए हैं।
सैफ ने बताई हमले की रात की कहानी
इस घटना के बाद सैफ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमले पर उनके बेटे तैमूर की पहली प्रतिक्रिया क्या थी। सैफ ने याद किया कि हमलावर से लड़ते हुए उन्हें घाव लगने के बाद, उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था। सैफ की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह सहित परिवार नीचे गया और अस्पताल जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश करने लगा।
तैमूर ने किया ये सवाल
सैफ ने बताया , "मैंने कहा, मुझे थोड़ा दर्द हो रहा है। मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है। उसने कहा - तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी। वह बेचैनी से फोन कर रही थी लेकिन कोई नहीं उठा। हमने एक-दूसरे को देखा' तैमूर ने मुझसे पूछा - 'क्या तुम मरने वाले हो?' मैंने कहा, 'नहीं... मैं ठीक हूं। मैं मरने वाला नहीं हूं।"
बेटे तैमूर को अस्पताल साथ लेकर गए थे सैफ
शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि सैफ का बड़ा बेटा इब्राहिम उसके साथ अस्पताल गया था। बाद में, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने खुलासा किया कि यह तैमूर था। सैफ ने कहा, "वह बिल्कुल शांत था। उसने मेरे साथ जाने की जिद की और मैंने सोचा अगर मुझे कुछ हुआ तो... मुझे उस समय उसे देखकर बहुत सुकून मिल रहा था और मैं अकेले नहीं जाना चाहता था। अगर भगवान न करे, कुछ हुआ तो मैं चाहूंगा कि वह वहां हो इसलिए, हम गए - वह, मैं और हरी - रिक्शा में।"
जेह ने लड़ने के लिए दी प्लास्टिक की तलवार
सैफ ने बताया कि चोर को सबसे पहले जेह के कमरे में देखा गया था इसलिए सबकुछ देखा था क्योंकि जब उनकी हातापाई हो रही थी तो वह जग गया था। यही नहीं, चोर के जाने के बाद जेह ने सैफ को अपनी प्लास्टिक की तलवार देते हुए कहा कि इसे अपने तकिए के पास रखना। जब चोर आए तो इससे लड़ना। सैफ ने कहा , "जेह बोलता है गीता (हाउसहेल्पर) ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे।"