Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Saif Ali Khan Attack : 'रातोंरात बदल सकती है जिंदगी ...' पिता सैफ पर हुए अटैक से सारा अली खान को मिली यह सीख

पिता सैफ पर चाकू से हमले की घटना से एहसास हुआ कि जिंदगी रातोंरात बदल सकती है: सारा अली खान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 27 मार्च (भाषा)

Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने बुधवार को कहा कि पिता सैफ अली खान पर चाकू से हुआ हमला ‘बहुत गंभीर' हो सकता था और इस घटना ने उन्हें जीवन की अनिश्चितता का एहसास कराया है।

Advertisement

सैफ (54) पर 16 जनवरी की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह वार किये थे और आरोपी को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और लीलावती अस्पताल में उनकी रीढ़ की हड्डी व प्लास्टिक सर्जरी की गई।

बता दें कि सैफ को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई। सारा ने ‘एनडीटीवी' के युवा कार्यक्रम में इस घटना के बारे में खुलकर बात की और कहा कि पूरा परिवार आभारी महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा, “और भी बुरा हो सकता था। मैं बहुत आभारी हूं कि सब कुछ ठीक है। यह हमें हमारे जीवन की कीमत बताता है। हम सभी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के बारे में बात करते हैं। अपने जीवन के लिए आभारी होना बहुत महत्वपूर्ण है। और ऐसे क्षण आपको इसका एहसास कराते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना ने परिवार को करीब ला दिया, जिसपर सारा ने कहा कि उनके अपने पिता के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। सारा ने कहा कि उतार-चढ़ाव को सहजता से स्वीकार करना इस पूरी घटना से मिली एक और सीख है।

उन्होंने कहा, “यह आपको एहसास दिलाता है कि आप जिन चीजों के पीछे भागते हैं, वे सिर्फ क्षण भर की हैं। इससे मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि मैं अपने पिता से प्यार करती हूं, मैं यह बात 29 वर्ष से जानती हूं। इससे मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी रातों-रात बदल सकती है। इसलिए हर दिन का हर सेकंड जश्न मनाने का हकदार है। इसने मुझे बस होने के महत्व का एहसास कराया।”

Advertisement
×