Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Room Heater Side Effect: रूम हीटर का इस्तेमाल करने वाले सावधान, सेहत के लिए हानिकारक

सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल कितना सेफ, सेहत पर क्यों पड़ रहा बुरा असर?
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 9 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Room Heater Side Effect: बहुत से लोग सर्दियों में घर को गर्म करने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर ठंड से निपटने का यह एक आसान तरीका है लेकिन रूम हीटर का इस्तेमाल सेहत के लिहाज से हानिकारक साबित हो सकता है।

Advertisement

एक रिसर्च के मुताबिक, हैलोजन हीटर, ब्लोअर हीटर, फिलामेंट हीटर और ऑयल-फिल्ड रेडिएटर (OFR) जैसे हीटर के ज्यादा इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। दरअसल, इससे ऑक्सीजन लेवल कम होने लगता है, जिसका सीधा असर शरीर के कई अंगों पर पड़ता है।

रिसर्च की मानें तो रूम हीटर से त्वचा में ड्राइनेस आ जाती है और इससे चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। इसे हीट एलर्जी भी कहा जाता है। इसके अलावा इससे स्कैल्प ड्राइनेस की समस्या भी हो सकती है, जिससे बाल झड़ने लगते है।

रूम हीटर से नाक का पैसेज सूखने लगता है, जिससे नाक से खून निकलने की समस्या हो सकती है। रूम हीटर से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है, जिससे ब्रेन में खून की कमी या इंटरनल ब्लीडिंग हो सकती है।

हालांकि, हीटर के बढ़ते इस्तेमाल से स्वास्थ्य और पर्यावरण को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ रही है इसलिए हर किसी को सर्दियों में लंबे समय तक ब्लोअर और रूम हीटर का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है।

Advertisement
×