RIP Salim Akhtar : बॉलीवुड में फिर शोक की लहर... फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन, कभी इन दो बड़ी एक्ट्रेस को किया था लॉन्च
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (ट्रिन्यू)
RIP Salim Akhtar : दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन के बाद फिल्म जगत के लिए एक और बड़ी क्षति की खबर सामने आई है। 70 और 80 के दशक के मशहूर निर्माता सलीम अख्तर का निधन हो गया है। उन्होंने फूल और अंगारे और कयामत जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। 8 अप्रैल को मुंबई में उनका निधन हो गया। हालांकि, उनके परिवार या करीबी सहयोगियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
खबरों के मुताबिक, दिग्गज हिंदी फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का 8 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। सलीम अख्तर के परिवार में उनकी पत्नी शमा अख्तर और उनका बेटा समद अख्तर हैं।
बते दें कि सलीम ने 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' के साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को लॉन्च किया था। उन्होंने 2005 में चांद-सा रोशन चेहरा के साथ तमन्ना भाटिया को भी लॉन्च किया।
गौरतलब है कि उन्होंने अन्य प्रमुख फिल्में भी बनाईं, जैसे बॉबी देओल और रानी मुखर्जी अभिनीत बादल (2000), मिथुन चक्रवर्ती के साथ फूल और अंगार (1993), चोरों की बारात (1980), लोहा (1987), बटवारा (1989), बाजी (1995), इज्जत (1968) और आमिर खान के साथ बाजी (1995) भी शामिल है।