मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

RIP Priya Marathe : कैंसर से जंग हारी 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे, 38 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

RIP Priya Marathe : पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' फेम अभिनेत्री प्रिया मराठे का 31 अगस्त, 2025 को मुंबई में निधन हो गया। बता दें कि वह पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थीं। मराठे एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन...
Advertisement

RIP Priya Marathe : पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' फेम अभिनेत्री प्रिया मराठे का 31 अगस्त, 2025 को मुंबई में निधन हो गया। बता दें कि वह पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थीं।

मराठे एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और टेलीविजन अभिनेत्री 38 वर्षीया प्रिया मराठे ने कई हिंदी और मराठी टीवी शो में अभिनय किया था। 23 अप्रैल, 1987 को मुंबई में जन्मीं प्रिया पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही अभिनय की दुनिया में चली गईं थी। उन्होंने मराठी धारावाहिक 'या सुखानोया' और फिर 'चार दिवस सासुचे' से टीवी पर कदम रखा था।

Advertisement

उन्होंने ने बालाजी टेलीफिल्म्स के 'कसम से' में विद्या बाली की भूमिका भी निभाई। इसके बाद वह 'कॉमेडी सर्कस' के पहले सीजन में भी नजर आईं। इसके अलावा प्रिया ने लोकप्रिय धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' ,  'तू तीथे में', 'भागे रे मन', 'जयस्तुते' और 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' जैसे शो में अहम भूमिका निभाई।

उन्हें जी टीवी पर प्रसारित 'पवित्र रिश्ता' में वर्षा सतीश के रूप के लिए भी जाना जाता है। प्रिया ने 2008 की हिंदी फिल्म 'हमने जीना सीख लिया' में अभिनय किया था। उन्होंने गोविंद निहलानी द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म 'ती आणि इतार' में भी अभिनय किया था। प्रिया ने 2012 में शांतनु मोघे से शादी की।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsCancerDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsPavitra RishtaPriya MarathePriya Marathe DeathPriya Marathe DiedRIP Priya MaratheTV Actressदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments