Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

RIP Mukul Dev : सलमान खान ने 'जय हो' के सह-कलाकार मुकुल देव को दी श्रद्धांजलि, फरहान-वरुण धवन ने भी जताया दुख

कैप्शन में लिखा कि मेरे प्यारे भाई मुकुल, तुम्हारी याद आती है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सलमान खान इंस्टाग्राम।
Advertisement

नई दिल्ली, 25 मई (भाषा)

सुपरस्टार सलमान खान ने 2014 की फिल्म 'जय हो' में अपने सह-कलाकार मुकुल देव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। देव को "सन ऑफ सरदार", "यमला पगला दीवाना" और "आर...राजकुमार" जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

Advertisement

उनके भाई राहुल देव ने बताया कि नई दिल्ली में शुक्रवार रात खराब स्वास्थ्य के कारण उनका निधन हो गया। अभिनेता का अंतिम संस्कार शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में किया गया। 'इंस्टाग्राम' स्टोरीज पर एक पोस्ट में सलमान ने 'जय हो' के सेट से देव की एक पुरानी तस्वीर साझा की। इसके साथ कैप्शन में लिखा कि मेरे प्यारे भाई मुकुल, तुम्हारी याद आती है। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें। अभिनेता फरहान अख्तर और वरुण धवन ने भी अपने-अपने 'इंस्टाग्राम' पेज पर देव को श्रद्धांजलि दी।

फरहान ने एक पुरानी पोस्ट के साथ लिखा कि मुकुल देव के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। पिछले दो दशकों में जब भी हम मिले, वह सच्ची गर्मजोशी और मुस्कान के साथ मिले। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें भाई। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

धवन ने देव की पहली फिल्म "दस्तक" के गाने "जादू भरी आंखें" का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें मुकुल देव।

Advertisement
×