मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

RIP Dharmendra : हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को सांत्वना देने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, लिखा भावुक करने वाला नोट

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था
Advertisement

RIP Dharmendra : अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पिछले सप्ताह धर्मेंद्र के निधन के बाद वह पारिवारिक मित्र हेमा मालिनी से मिलने गए थे, लेकिन उन्हें ऐसी हालत में देखकर ‘बहुत पीड़ा' हुई। धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों के करीबी दोस्त रहे शत्रुघ्न ने सोमवार को अपने ‘एक्स' खाते पर पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह धर्मेंद्र और हेमा के साथ नजर आ रहे हैं। एक भावुक संदेश में शत्रुघ्न ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र की बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल से भी मुलाकात की। उन्होंने फोटो के साथ संदेश में लिखा कि हमारी सबसे प्यारी पारिवारिक मित्र हेमा से मुलाकात हुई। हमारे सबसे प्यारे पारिवारिक मित्र, हमारे बड़े भाई धर्मेंद्र के निधन की इस दुःखद घड़ी में उनसे मिलना बेहद विचलित करने वाला था। उनकी दोनों प्यारी बेटियों ईशा एवं अहाना से मुलाकात हुई और उन्हें ढांढस बंधाया।

Advertisement

सिन्हा ने लिखा कि धरमजी बड़े ही रहम दिल और सौम्य स्वभाव के शख्स थे। वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। इस कठिन समय में प्रार्थना और संवेदना। ईश्वर उन सभी पर कृपा करें। शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र के साथ “ब्लैकमेल” (1973) और “जलजला” (1988) और हेमा के साथ “हिरासत” (1987) और “कैदी” (1984) जैसी फिल्मों में काम किया। तीनों कलाकार 1974 की फिल्म “दोस्त” में भी एक साथ नजर आए थे।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDharmendra DeathEntertainment NewsHema MaliniHindi Newslatest newsShatrughan Sinhaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments