मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

RIP Dharmendra : 'पापा कहते थे फिल्में नहीं, घर बसाओ...', जब ईशा को फिल्मों से दूर रखना चाहते थे धर्मेंद्र

बेटी ईशा देओल को फिल्मी दुनिया में नहीं आने देना चाहते थे धर्मेंद्र
Advertisement

RIP Dharmendra : अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने एक बार कहा था कि उनके पिता उन्हें फिल्मी दुनिया में शामिल होते नहीं देखना चाहते थे बल्कि जल्द उनकी शादी करवाना चाहते थे। देओल ने 2024 में ‘हॉटरफ्लाई' से कहा कि वह (धर्मेंद्र) नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं।

‘कोई मेरे दिल से पूछे' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड में ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू' का पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह सही मायनों में रूढ़िवादी थे, क्योंकि वह पंजाबी थे, इसलिए वह चाहते थे कि मैं 18 साल की उम्र में शादी कर लूं और घर बसा लूं। उनके परिवार में महिलाओं का पालन-पोषण इसी तरह होता है लेकिन अपनी मां को पर्दे पर देखकर उनमें भी कुछ ऐसा ही करने की इच्छा जगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके परिवार की महिलाओं का पालन-पोषण इसी तरह हुआ है। लेकिन मेरे घर में मेरी परवरिश बहुत अलग रही। अपनी मां को फिल्मों में अभिनय करते और उनके नृत्य को देखकर मुझे दिशा मिली। मेरे अंदर यह भावना जाग उठी कि मुझे कुछ करना है।

देओल ने कहा कि उनके पिता को इस काम के लिए राजी करना कठिन था। ईशा ने कहा कि उन्हें मनाने में काफी समय लगा, यह आसान नहीं था, लेकिन आज कहानी अलग है। ईशा और धर्मेंद्र ने 2011 में हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा' में साथ काम किया था तथा इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और फारूक शेख भी थे।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDharmendraDharmendra DeathDharmendra DiedDharmendra DiesDharmendra HealthDharmendra RIPEsha DeolHindi NewsIkkislatest newsPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments