Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

RIP Deb Mukherjee : अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन, 83 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

उनका अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र जुहू स्थित पवन हंस शवदाह गृह में किया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 14 मार्च (भाषा)

RIP Deb Mukherjee : निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता एवं फिल्मकार देब मुखर्जी का 83 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।

Advertisement

उनके प्रतिनिधि द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हमें आपको अभिनेता और उत्तरी मुंबई दुर्गा पूजा के प्रेरक देबू मुखर्जी के निधन की सूचना देते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह सुबह हमें छोड़कर चले गए। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र जुहू स्थित पवन हंस शवदाह गृह में किया गया।

मुखर्जी 1960 और 1970 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी', 'अभिनेत्री', 'दो आंखें', 'बातों बातों में', 'जो जीता वही सिकंदर', 'किंग अंकल' और 'कमीने' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे।

सदस्यों और करीबी दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी

देब मुखर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती, काजल किरण और योगिता बाली अभिनीत 1983 में प्रदर्शित हुई फिल्म "कराटे" का निर्देशन भी किया। काजोल, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन सहित कई परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
×