ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

RIP Chandra Barot : बॉलीवुड ने खोया एक ओर रत्न, ‘डॉन' के निर्देशक चंद्र बरोटका निधन

फिल्म ‘डॉन' के निर्देशक चंद्र बरोट का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
Advertisement

RIP Chandra Barot : अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत एवं 1978 में रिलीज हुई ‘डॉन' फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। बरोट की पत्नी ने यह जानकारी दी। चंद्र बरोट 86 वर्ष के थे।

बरोट के परिवार के अनुसार, वह पिछले 11 वर्षों से ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस' (फेफड़ों का फाइब्रोसिस) बीमारी से जूझ रहे थे और गुरु नानक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘चंद्र का सीने में संक्रमण के कारण हृदय गति रुकने से आज सुबह साढ़े छह बजे गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पिछले 11 साल से आईपीएफ (फेफड़ों का फाइब्रोसिस) नाम की बीमारी थी।''

Advertisement

उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम', ‘रोटी कपड़ा और मकान', ‘यादगार' और ‘शोर' में अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था। ‘डॉन' के बाद चंद्र बरोट ने 1989 में बंगाली फिल्म ‘आश्रिता' का निर्देशन किया। फिल्म निर्देशक के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

Advertisement
Tags :
Amitabh BachchanBollywood NewsChandra BarotChandra Barot DeathChandra Barot DiedDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonfilm directorHeart attackHindi Newslatest newsRIP Chandra Barotदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार