Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Casting Couch : कास्टिंग काउच पर छलका रवि किशन दर्द, कहा - 'मैं अच्छा दिखता तो कई लोगों ने उठाना चाहा मेरा फायदा लेकिन... '

Casting Couch : कास्टिंग काउच पर छलका रवि किशन दर्द, कहा - 'मैं अच्छा दिखता तो कई लोगों ने उठाना चाहा मेरा फायदा लेकिन... '
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 28 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Ravi Kishan Casting Couch : फिल्म जगत से आने वाली 'कास्टिंग काउच' की हकीकत और पर्दे के पीछे की बातें आम आदमी की रूह कांप जाती हैं। रवि किशन सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सिनेमा में भी एक जाना माना नाम है। हाल ही में, जाने-माने अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने अपनी यात्रा और रास्ते में आने वाली बाधाओं के बारे में बात की।

Advertisement

एक इंटरव्यू में रवि किशन ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार होने पर बात की। उन्होंने कहा, "जब आप जवान और अच्छे दिखते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, कई क्षेत्रों में होता है। वे अपना हाथ आजमाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह काम कर जाए।"

बिहार के एक गांव से आने वाले किशन किशोरावस्था में मुंबई आए और इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए स्ट्रगल किया। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी युवावस्था में ऐसे कई कास्टिंग काउच का सामना किया है... मैं हर किसी को बताना चाहता हूं कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट लेने की कोशिश की है और उन्हें इसका बहुत पछतावा हुआ है। वे नशे की लत में फंस गए हैं या उन्होंने अपनी जान ले ली है।"

उन्होंने कहा, "मैंने किसी को शॉर्टकट तरीके से स्टार बनते नहीं देखा। अपने समय का इंतजार करो और धैर्य रखो। मैं खुद से कहता था कि एक दिन मेरे लिए भी सूरज उगेगा। 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन, वे सुपरस्टार बन गए लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया।"

बता दें कि किशन को हाल ही में किरण राव की लापता लेडीज में देखा गया था। उनके अभिनय की कई लोगों ने प्रशंसा की। फिलहाल किशन नेटफ्लिक्स की कोर्टरूम-कॉमेडी 'मामला लीगल है' में दिखाई दे रहे हैं, जिसका दूसरा सीजन फिर से शुरू हो चुका है।

Advertisement
×