Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rati Agnihotri Birthday: 'लगा था पिटते-पिटते मर जाऊंगी', शादी के बाद 30 साल तक सही घरेलू हिंसा, रति की दर्द भरी दास्तां

Rati Agnihotri Birthday: 'लगा था पिटते-पिटते मर जाऊंगी', शादी के बाद 30 साल तक सही घरेलू हिंसा, रति की दर्द भरी दास्तां
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Rati Agnihotri Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। 10 साल की उम्र में ही रति ने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी और 13 साल की उम्र में उन्होंने साउथ फिल्मों से सिनेमा जगत की दुनिया में कदम रखा।

साल 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिए' के लिए उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला। उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया, जो एक दर्दनाक लव स्टोरी थी। रति प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत दुख झेले हैं, जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया था।

दरअसल, रति ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से शादी की थी। उस वक्त उनका करियर पीक पर था लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। मगर, शादी के एक साल बाद ही उनके पति की असलियत सामने आ गई।

अनिल और रति के बीच में चीजें धीरे-धीरे खराब होती गई और अनिल उन्हें पीटने लग गए थे। खुद को बचाने के लिए रति घर में भागती फिरती थी। बेटे तनुज के जन्म के बाद भी अनिल का रवैईया नहीं बदला। वह 30 साल तक घरेलू हिंसा झेलती रही लेकिन दुनिया के सामने वह हमेशा हंसती रहती। मगर, फिर साल 2015 में उन्होंने खुद के लिए आवाज उठाई और अनिल का घर छोड़कर अलग हो गई।

मार्च 2015 में जब रति के बेटे तनुज शूटिंग कर रहे थे तब अनिल के साथ उनका झगड़ा हो गया। वह अनिल का गुस्सा देखकर जर गई और घर छोड़कर चली गई। एक इंटरव्यू में रति ने कहा था, "मैंने सोचा कि मैं 54 साल की महिला हूं और धीरे-धीरे बूढ़ी हो रही हूं। एक दिन पिटते-पिटते मर जाऊंगी। मगर फिर मुझे एहसास हुआ कि अब खुद के लिए हिम्मत दिखाने का समय आ गया है।" उन्होंने अनिल के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था। हालांकि अब रति अनिल से अलग होकर अपनी खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं।

Advertisement
×