मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rashmika Mandanna : पैर में चोट लगने के बाद रश्मिका मंदाना की पोस्ट आई सामने, कहा- जल्द ही काम पर लौटूंगी

Rashmika Mandanna : पैर में चोट लगने के बाद रश्मिका मंदाना की पोस्ट आई सामने, कहा- जल्द ही काम पर लौटूंगी
Advertisement

नई दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा)

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल की अदाकारा रश्मिका मंदाना ने बताया कि हाल ही में उनके पैर में चोट लग गई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही काम पर लौटेंगी। फिल्म ‘‘एनिमल'', ‘‘भीष्मा'' और ‘‘गीता गोविंदम'' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मंदाना (28) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी।

Advertisement

जिम में मैंने खुद को घायल कर लिया

उन्होंने यह जानकारी ऐसे समय में साझा की जब सोशल मीडिया पर उनको चोट लगने की खबरें प्रसारित हो रही थीं। मंदाना ने ‘इंस्टाग्राम' पर उनके दाहिने पैर पर प्लास्टर लगी एक तस्वीर साझा की और लिखा कि जिम में मैंने खुद को घायल कर लिया।

मंदाना ने चोट के कारण आगामी फिल्मों ‘‘थामा'', ‘‘सिकंदर'' और ‘‘कुबेर'' की शूटिंग में हो रही दे रही के लिए फिल्म के निर्देशकों से खेद व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए ‘हॉप मोड' में हूं बाकि भगवान ही जानते हैं।

 

मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही मैं फिल्म थामा, सिकंदर और कुबेर की शूटिंग के लिए सेट पर वापस जा सकूं। फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी के लिए मैं फिल्म निर्देशकों से खेद व्यक्त करती हूं।

अभिनेत्री ने कहा कि मैं जल्द ही वापसी करूंगी। बस यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे पैर ‘एक्शन' के लिए फिट हों (या कम से कम कूदने के लिए फिट हों)...। ‘हॉप मोड' में व्यक्ति एक पैर से कूदता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFilm 'Pushpa 2: The RuleFilm AnimalHindi Newslatest newsRashmika MandannaRashmika Mandanna InjuredRashmika Mandanna Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजरश्मिका मंदानारश्मिका मंदाना इंस्टाग्रामरश्मिका मंदाना पोस्टरश्मिका मंदाना समाचारहिंदी न्यूज