Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rasha Thadani : मां रवीना और नाना रवि टंडन की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती है राशा, कही ये बात

Rasha Thadani : मां रवीना और नाना रवि टंडन की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती है राशा, कही ये बात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा)

Rasha Thadani : अभिनेत्री राशा थडानी का कहना है कि अभिनय के प्रति उनका लगाव धीरे-धीरे बढ़ा है। वह फिल्म ‘आजाद' के जरिए अपनी मां रवीना टंडन और नाना रवि टंडन की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं।

Advertisement

रवीना टंडन और फिल्म वितरक अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमन देवगन के साथ नजर आएंगी। फिल्म में अमन के मामा सुपरस्टार अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अभिनेत्री राशा (19) ने कहा कि वह इस क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहती हैं।

थडानी ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह विरासत मुझे अपने नाना से मिली है और भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं इसे आगे ले जाऊं और उन्हें गौरवान्वित करूं। इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है और मुझे लगता है कि मैं लोगों का दिल जीत सकती हूं।'' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी मां से कोई सलाह मिली तो थडानी ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें निर्देशक पर भरोसा करने को कहा था।

उन्होंने बताया कि बचपन में वह अक्सर आईने में देखती थीं और अभिनय करने का अभ्यास करती थीं। अभिनय मेरा धीरे-धीरे पसंदीदा बन गया है। मेरी मां हमेशा जानती थी कि मैं यही करने जा रही हूं। वह मुझे घर पर ये सब करते हुए देखती थीं।

9 साल की उम्र में भारतीय शास्त्रीय संगीत में लिया भाग

जब मैं पांच साल की थी, तब वह मुझे कथक की कक्षाओं में ले जाती थीं और मुझे याद है कि मैं रोती थी क्योंकि सभी लोग मुझसे बहुत बड़े थे... मुझे उन कक्षाओं में जाने से बहुत डर लगता था। मैंने आठ या नौ साल की उम्र में भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी भाग लेना शुरू कर दिया था।

Advertisement
×