Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Allahbadia Row : संसदीय समिति ने इलाहाबादिया मामले में IT मंत्रालय से मांगा जवाब, सचिव एस कृष्णन को लिखा पत्र

Ranveer Allahbadia Row : संसदीय समिति ने इलाहाबादिया मामले में IT मंत्रालय से मांगा जवाब, सचिव एस कृष्णन को लिखा पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रणबीर अलाहबादिया। Photo: X@BeerBicepsGuy
Advertisement

नई दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा)

संसद की एक समिति ने यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया पर कार्यक्रम करने वाले रणवीर इलाहाबादिया की अपमानजनक टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीखे शब्दों का उपयोग किए जाने का हवाला देते हुए इलेक्ट्रॉनिक-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से कहा कि वह ऐसे मामलों से निपटने में मौजूदा कानूनों के असर व ऑनलाइन मंचों को कानूनी जांच के दायरे में लाने के लिए आवश्यक किसी भी संशोधन पर एक नोट प्रस्तुत करे।

Advertisement

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति ने इस मुद्दे पर मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि डिजिटल और सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर, इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय से अनुरोध है कि वह ऐसे मामलों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनों के असर पर इस समिति को एक संक्षिप्त नोट भेजें और यह बताएं कि क्या ऐसे मंचों को कानूनी जांच के दायरे में लाने के लिए मौजूदा कानूनों/आईटी अधिनियम, 2000 में संशोधन करने की आवश्यकता है।

अदालत ने इलाहाबादिया को लगाई थी फटकार

इसमें कहा गया है कि मंत्रालय को 25 फरवरी तक अपना नोट जमा करने के लिए कहा गया है। समिति ने मंत्रालय से सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी पर ध्यान देने को कहा, जिसमें शीर्ष अदालत ने इलाहाबादिया को फटकार लगाई थी।

Advertisement
×