Ramayan Music : रामायण में होगा सुरों का महासंग्राम, ए आर रहमान - हैंस जिमर मिलकर तैयार करेंगे फिल्म का संगीत
Ramayan Music : फिल्मकार नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' का संगीत दुनिया के दो दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान और हैंस जिमर मिलकर तैयार करेंगे। रहमान का कहना है कि जिमर के साथ वे इस फिल्म के लिए ऐसा पार्श्व संगीत तैयार करेंगे जो अलग होने के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण होगा।
दोनों संगीतकार 'रामायण' के संगीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह फिल्म संस्कृत महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। प्राइम फोकस स्टूडियो के नमित मल्होत्रा इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी देवी सीता और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे।
रहमान ने जिमर के साथ काम करने के अनुभव के बारे में 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ हैंस जिमर एक शानदार संगीतकार हैं, जिन्होंने बेहतरीन काम किया है। मैं उन्हें 2009 से जानता हूं ...। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने मुझे पहले भी संगीत तैयार करने का निमंत्रण दिया था, लेकिन तब मैं दूसरे कामों में व्यस्त था।'' दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके जिमर ने 'द लॉयन किंग', 'ग्लेडिएटर', 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन', 'इनसेप्शन', 'इंटरस्टेलर', 'द डार्क नाइट राइज़ेस' और 'ड्यून' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में संगीत दिया है।
वर्ष 2008 की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले रहमान ने उन्हें और जिमर को साथ लाने का श्रेय नमित मल्होत्रा को दिया। रहमान ने कहा, ‘‘ अब तक हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही है। हम तीन-चार बार मिल चुके हैं। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता क्योंकि अभी काम चल रहा है।''
'रामायण' को लेकर रहमान ने कहा कि उन्होंने और जिमर ने ऐसा संगीत बनाने की कोशिश की है जो अनूठा हो और वैश्विक दर्शकों के दिल को भी छुए। 'रामायण' दो भागों में रिलीज होगी, फिल्म का पहला भाग 2026 में दिवाली के अवसर पर रिलीज होगा।