Rajinikanth 75th Birthday : प्रशंसकों के लिए दोहरी खुशी, 75वें जन्मदिन पर रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे; PM मोदी ने दी बधाई
रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : मोदी
Rajinikanth 75th Birthday : अभिनेता रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए शुक्रवार का दिन दोहरी खुशी का है। इस दिन अभिनेता अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं और संयोगवश यह उनके सिनेमा जगत में उनके 50 साल पूरे होने का भी अवसर है। यह दिन अभिनेता के प्रशंसकों और फिल्म उद्योग, दोनों के लिए एक उत्सव में बदल गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रजनीकांत को बधाई दी और कहा कि उनके काम ने लगातार नए मानदंड स्थापित किए हैं। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि तिरु रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनके अभिनय ने कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया है। उन्हें लोगों से भरपूर प्यार और प्रशंसा मिली है।
इस अवसर पर उनकी विशेष फिल्मों को फिर से प्रदर्शित करने के साथ संगीत कार्यक्रम और पार्टियों का आयोजन कर उनके 50 वर्षों के सिनेमाई सफर का जश्न मनाया गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन समेत कई राजनीतिक नेताओं ने रजनीकांत को 'एक्स' पर अपनी शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रजनीकांत, एक ऐसा आकर्षण जो उम्र को मात देता है। स्टालिन ने कहा कि ईश्वर करे कि वे आगे भी कई सफल फिल्में देते रहें और जनता के प्यार और समर्थन से उनकी जीत का झंडा हमेशा ऊंचा लहराता रहे।
दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी विश्वासपात्र वी के शशिकला ने भी अपने "प्रिय भाई" रजनीकांत को ‘एक्स' पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि उनके सरल दृष्टिकोण और सभी के साथ समान व्यवहार करने तथा सभी के साथ मित्रता को महत्व देने वाले उनके चरित्र पर विचार करते हुए अपार गर्व महसूस होता है"। इस दोहरी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को विश्व स्तर पर सिनेमाघरों में रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पदयप्पा' की गुणवत्ता में सुधारकर 4के संस्करण में फिर से रिलीज हुई।

