Pushpa 2: The Rule : अल्लू अर्जुन से इम्प्रेस हुए बिग बी, बोले- हम आपके टैलेंट के बहुत बड़े फैन हैं
अमिताभ बच्चन ने अल्लु अर्जुन की तारीफ में पढ़ें कसीदे
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Pushpa 2: The Rule : अभिनेता अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2: द रूल' फिल्म ने रिलीज होने के बाद से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ‘बॉक्स ऑफिस' पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड भी अल्लु अर्जुन की एक्टिंग का कायल हो गया है और उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।
इस कड़ी में बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अल्लु अर्जुन की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं। अमिताभ ने कहा कि -'अल्लू अर्जुन आपके दयालु शब्दों से बहुत विनम्र हूं। आपने मुझे उससे अधिक दिया है जितना मैं डिजर्व करता हूं। हम सभी आपके काम और एक्टिंग के बहुत बड़े फैन हैं।
आगे कहा कि आप हम सभी को प्रेरित करते रहें .. आपके लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं लगातार सफलता। बिग बी ने ये तारीफ एक वीडियो देखने के बाद की है। दरअसल, वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन अमिताभ बच्चन की प्रशंसा कर रहे हैं।
बता दें कि, हाल ही में एक इवेंट के दौरान अल्लू से पूछा गया- बॉलीवुड का कौन सा एक्टर है जो आपको इंस्पायर करता है? इस पर अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन का नाम लिया और कहा-"मुझे सबसे ज्यादा वह इंस्पायर करते हैं।


