Pushpa 2 Price: प्रदेश में बढ़े अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 के दाम, बनी सबसे महंगे टिकट वाली फिल्म
Price of Allu Arjun's Pushpa 2 increased in Andhra Pradesh, became the film with the most expensive tickets
चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Pushpa 2 Price: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर सुर्खियां बटौंर रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही सभी सिनेमाघर हाउसफुल हो चुके हैं और टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग धुआंधार चल रही है।
फिल्म की एडवांस कलेक्शन देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाका करने वाली है। इसी बीच, आंध्र प्रदेश सरकार सहित कई जिलों में टिकट के प्राइस बढ़ा दिए गए हैं। इसके कारण तेलुगू में पुष्पा 2 के टिकट सबसे महंगे हो गए हैं। टिकट रेट बढ़ाने की इजाजत देने के लिए अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सरकार को शुक्रिया किया।
'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया कि ये फैसला तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की 'ग्रोथ और समृद्धि' के लिए सरकार का कमिटमेंट दिखाता है। उन्होंने इसके लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का भी धन्यवाद किया।
बता दें कि सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म के 6 शोज दिखाए जाएंगे। सिंगल स्क्रीन पर फिल्म का टिकट 324.50 रुपये की होगी जबकि मल्टीप्लेक्स में 413 रुपये होगा।
गौरतलब है कि तेलंगाना ने भी 'पुष्पा 2' के टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं, जिसके खिलाफ 'पुष्पा 2' के मेकर्स और थिएटर्स की बहुत आलोचना की जा रही है। तेलंगाना हाई कोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका भी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई मंगलवार, 3 दिसंबर को होनी है।