Propose Day 2025 : किसने की थी इस दिन को मनाने की शुरुआत, पार्टनर को यूं बताए अपने दिल की बात
चंडीगढ़, 7 फरवरी (ट्रिन्यू)
Propose Day 2025 : वैलेंटाइन वीक 2025 शुरु हो चुका है और हर तरफ प्यार का माहौल है। आज कपल्स ने अपने पार्टनर गुलाब या फूल देकर अपने प्यार का एहसास दिलाया तो कल वह उन्हें नए-नए तरीकों से प्रपोज करेंगे क्योंकि रोज डे के बाद वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है, ताकि अपने प्रियजन के प्रति प्यार और स्नेह व्यक्त किया जा सके।
प्यार की कोई समयसीमा नहीं होती लेकिन प्यार का इजहार करना भी जरूरी है। ऐसे में प्रपोज डे आपके लिए अपनी भावनाओं को सार्थक तरीके से जाहिर करने का एक बेहतरीन बहाना है। चाहे आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हों या अपने रिश्ते में अगला कदम उठाने के लिए तैयार हों, यह दिन बिल्कुल परफेक्ट है।
किसने की थी इस दिन की शुरुआत?
कहा जाता है कि इस दिन को मनाने की शुरुआत जॉन माइकल ओ’लॉलिन ने की थी। दरअसल, उनकी बहन ने अपने प्रेमी से इसलिए रिश्तातोड़ लिया था क्योंकि उसने उन्हें प्रपोज नहीं किया था। इसके बाद जॉन ने प्रपोज डे की शुरुआत की, ताकि लोग समय रहते अपने दिल की बात कह सके। उसने ही इस दिन को मनाने के लिए राष्ट्रीय प्रस्ताव दिया था।
ऐसे करें अपने पार्टनर को प्रपोज
रोमांटिक डिनर करें
मोमबत्ती की रोशनी में डिनर करने से बढ़कर कुछ नहीं है। स्वादिष्ट भोजन के साथ दिल से अपने पार्टनर को प्रपोज करना हमेशा एक बेहतरीन विकल्प होता है।
आउटडोर प्रपोजल प्लान करें
चाहे वह समुद्र तट पर सूर्यास्त हो, साथ में सैर करना हो या सितारों के नीचे छत पर अपने पार्टनर के साथ बैठना हो। अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आप उन्हें किसी बढ़िया जगह पर ले जा सकते हैं।
पार्टनर को ‘स्पैशल’ फील कराएं
लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना सबसे ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप उनकी तारीफ में कुछ शब्द कहकर उन्हें स्पैशल फील करवा सकते हैं। इसके अलावा उनका घर के काम में उनका हाथ बटाएं या उन्हें कोई गिफ्ट दें।
वर्चुअल सरप्राइज प्रपोजल
अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो एक रोमांटिक वीडियो कॉल प्रपोजल की प्लानिंग करें। अपने घर को सजाएं और जूम, फेसटाइम या Google मीट पर अपने प्यार का इजहार करते हुए प्रपोज करें। इसके अलावा सरप्राइज डिलीवरी प्रपोजल के जरिए भी आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं।