मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Phule : रिलीज से 8 दिन पहले ही फिल्म 'फुले' पर चली कैंची, अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड पर निकाला गुस्सा, बोले- इतनी शर्म आती है कि वे...

अनुराग कश्यप ने 'फुले' फिल्म का विरोध करने वालों की आलोचना की
Advertisement

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा)

Phule : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने समाज सुधारक ज्योतिराव और सावित्रीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म 'फुले' को लेकर हो रहे विरोध की आलोचना करते हुए कहा कि भारत में जातिगत मुद्दों को दर्शाने वाली फिल्मों पर प्रतिबंध क्यों लगाया जाता है। निर्देशक ने 'फुले' में सुझाए गए संशोधनों के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की भी आलोचना की।

Advertisement

फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी और अभिनेत्री पत्रलेखा ने इस सुधारवादी दंपति की भूमिका निभाई है। फिल्म पहले पिछले सप्ताह रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब इसे 25 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को ऑनलाइन जारी किया गया था। इसके बाद ब्राह्मण समुदाय के कुछ सदस्यों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि इसमें उनकी गलत छवि पेश की गई है।

सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट में कश्यप ने कहा कि मेरे जीवन में मैंने जो पहला नाटक किया, वह ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित था। अगर जातिवाद इस देश में मौजूद नहीं है, तो फिर फुले दंपति को उसके खिलाफ संघर्ष क्यों करना पड़ा? फिल्म को 7 अप्रैल को 'यू' सर्टिफिकेट मिला था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव सुझाए।

कश्यप के अनुसार, बताया जाता है कि न केवल "फुले" बल्कि संध्या सूरी की "संतोष" और "धड़क 2" भी सेंसर की परेशानी का सामना कर रही हैं। उन्होंने दिलजीत दोसांझ अभिनीत "पंजाब '95" और दिबाकर बनर्जी की "टीज" को उन फिल्मों की सूची में शामिल किया, जिन्हें भारत में रिलीज़ करना मुश्किल हो रहा है।

Advertisement
Tags :
Anurag KashyapBollywood GossipBollywood KhabarBollywood NewsCBFCCentral Board of Film CertificationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFilmmakerHindi NewsJyotirao Phulelatest newsPhuleSavitribai Phuleदैनिक ट्रिब्यून न्यूजबॉलीवुडबॉलीवुड खबरहिंदी समाचार