Passenger India Tour : ब्रिटिश सिंगर पैसेंजर पहली बार पधारेंगे भारत, तीन शहरों में करेंगे लाइव कॉन्सर्ट
ब्रिटिश गायक पैसेंजर नवंबर में भारत में पहली बार देंगे प्रस्तुति, तीन शहरों में होगा कार्यक्रम
Advertisement
नई दिल्ली, 11 जून (भाषा)
Passenger India Tour : दुनिया भर में 'लेट हर गो' जैसे मशहूर गाने के लिए पहचाने जाने वाले ब्रिटिश गायक एवं गीतकार पैसेंजर नवंबर में भारत आएंगे। देश के तीन शहरों में प्रस्तुति देंगे। ‘बुकमायशो लाइव' ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
ब्रिटिश गायक पैसेंजर अपने एशिया दौरे के तहत भारत में पहली बार 19 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर, 21 नवंबर को मुंबई और 22 नवंबर, 2025 को बेंगलुरु में प्रस्तुति देंगे। पैसेंजर का वास्तविक नाम माइकल रोसेनबर्ग है।
ये संगीत कार्यक्रम क्रमशः डीएलएफ साइबरहब (दिल्ली-एनसीआर), फीनिक्स मार्केटसिटी (मुंबई) और फीनिक्स मार्केटसिटी (बेंगलुरु) में आयोजित किए जाएंगे।
Advertisement
×