मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Paris Fashion Week : पेरिस फैशन वीक का जादू, ऐश्वर्या-सिमोन की जोड़ी ने रैंप पर बिखेरा ग्लैमर का जलवा

सिमोन एश्ले ने पेरिस फैशन वीक के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रैंप वॉक किया
Advertisement

Paris Fashion Week : ‘ब्रिजर्टन' स्टार सिमोन एश्ले ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पेरिस फैशन वीक में ‘ले डिफाइल लोरियल पेरिस' शो के लिए रैंप वॉक किया। एश्ले ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐश्वर्या के साथ एक सेल्फी साझा की, जिसमें दोनों कलाकार शो के लिए तैयार होते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों ने सोमवार को रैंप वॉक किया।

Advertisement

ऐश्वर्या ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किया गया एक खास परिधान पहना था, जिसमें एक भारतीय शेरवानी और उसके साथ आकर्षक एक्सेसरीज शामिल थीं। डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया मंच पर इस परिधान से संबंधित जानकारी साझा की।

मल्होत्रा ने लिखा, ‘‘यह एक ऐसी दुनिया को दर्शाता है जहां परंपराएं बदलती हैं, जहां एक महिला पुरुषों के वस्त्र शेरवानी की भव्यता को अपना सकती है और इसकी संहिता को भव्यता के साथ फिर से लिख सकती है।'' एश्ले ने इस अवसर पर एली साब के आरई25 कलेक्शन से सुनहरे रंग की चमकदार पोशाक पहनी, जिसमें धागे लटक रहे थे।

उन्होंने अपने बाल खुले रखे और पोशाक से मिलता-जुलता फुटवियर पहने। एश्ले (30) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कार्यक्रम के लिए अपनी फ्रांस यात्रा की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इनमें से एक तस्वीर में वह बच्चन के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।

Advertisement
Tags :
Aishwarya Rai BachchanBollywood ActressBollywood NewsBridgerton starDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsLe Defile L'Oreal Paris showParis Fashion WeekParis Fashion Week 2025Simone Ashleyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments