Parineeta : ना था कोई शोर, फिर भी छा गया 'कैसी पहेली... एक्ट्रेस रेखा ने खोले राज
Parineeta : अभिनेत्री रेखा का कहना है कि 2005 की फिल्म ‘परिणीता' का गीत ‘कैसी पहेली' जीवन के लिए एक रूपक बनकर उभरा है और यह अधिकतर अन्य गीतों से अलग है। सुनिधि चौहान द्वारा गाया गया यह गीत रेखा पर फिल्माया गया था और इसके रिलीज होने के तुरंत बाद यह लोगों में बहुत अधिक पसंद किया जाने लगा।
इस गीत के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे थे और संगीत शांतनु मोइत्रा ने दिया था। रेखा ने कहा कि यह गीत एक विशेष माहौल बनाने वाला था। उन्होंने कहा, ‘‘‘कैसी पहेली' सिर्फ एक गाना नहीं था-यह जीवन के लिए एक रूपक था। इस गीत ने बीते हुए समय फिर से मेरे सामने ला दिए और एक ऐसी महिला के रहस्य को याद दिलाया, जो अपनी कहानी को पूरी तरह से अपनाती है।''
उन्होंने कहा, ‘‘20 साल पहले यह गीत अपनी अलग पहचान रखता था; इसका संगीत दुर्लभ था और इसके बोल उस समय के ज्यादातर गीतों से अलग थे। जैसे ही मैंने उस जैज़ क्लब के सेट पर कदम रखा, मैं जैज गायक बन गई। आज भी, जब मैं यह गीत सुनती हूं, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है... यह उन पहेलियों में से एक है, जिसे आप कभी सुलझाना नहीं चाहते; आप बस इसे जीना चाहते हैं।''
यह फिल्म 29 अगस्त को अपनी 20वीं वर्षगांठ पर फिर से रिलीज की जाएगी। शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1914 में लिखे गए प्रतिष्ठित बंगाली उपन्यास पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था। विद्या बालन और सैफ अली खान अभिनीत यह फिल्म बचपन के दोस्तों ललिता और शेखर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।