ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pakistani Content Ban : पाक कंटेंट बैन पर रिद्धि डोगरा का बेबाक बयान, धमकाकर नहीं करवाया जा सकता चुप

Pakistani Content Ban : पाक कंटेंट बैन पर रिद्धि डोगरा का बेबाक बयान, धमकाकर नहीं करवाया जा सकता चुप
Advertisement

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)

Pakistani Content Ban : 'जवान', 'द साबरमती रिपोर्ट' फेम रिद्धि डोगरा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, फिल्म 'अबीर गुलाल' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ नजर आईं रिद्धि ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और फिल्म रिलीज पर लगे प्रतिबंध के बीच अपनी स्थिति स्पष्ट की है। टीवी और फिल्म अभिनेत्री रिद्धि डोगरा हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने भारत में पाकिस्तानी कंटेंट बैन को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया।

Advertisement

‘अबीर गुलाल’ वेब सीरीज में नज़र आईं रिद्धि ने सोशल मीडिया और इंटरव्यूज के जरिए साफ कहा कि वह भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और कंटेंट को बैन करने के फैसले के साथ खड़ी हैं। हालांकि, इस बयान के बाद उन्हें ट्रोल किया गया और सोशल मीडिया पर धमकियों का सामना भी करना पड़ा। रिद्धि ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि जब भी कोई भारतीय कलाकार राष्ट्रहित या राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कुछ बोलता है, तो उसे तुरंत ट्रोल कर दिया जाता है। मुझे भी लोगों ने धमकाने की कोशिश की, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

रिद्धि डोगरा ने अपने इंटरव्यू में स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “जब हमारे जवान बॉर्डर पर अपनी जान की बाजी लगाते हैं और देश की सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं तो हम ऐसे किसी भी कंटेंट को सपोर्ट नहीं कर सकते जो सीधे या परोक्ष रूप से दुश्मन देश का प्रचार करता हो।” उनका मानना है कि कला का सम्मान जरूरी है, लेकिन जब देशहित की बात हो, तो कला को भी कुछ सीमाओं के भीतर रखना चाहिए। जम्मू में पली-बढ़ी रिद्धि ने कहा कि उन्हें भी पहलगाम हमले का बहुत दुख है।

एक इंटरव्यू में रिद्धि ने कहा, "मुझे डराने-धमकाने की कोशिश मत करो। मैं भी इस देश की उतनी ही नागरिक हूं जितने आप हैं। मैंने यह फिल्म तब की जब मेरी सरकार ने अनुमति दी थी और उन्होंने कानूनी पहलुओं की पूरी जांच की थी। मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया। हम कला में कोई विभाजन नहीं देखते। जब हम कोई नाटक या फिल्म देखते हैं, तो हम केवल पात्रों को देखते हैं, उनकी राष्ट्रीयता नहीं। हालांकि हम ऐसी स्थिति में खड़े हैं जब मैंने भी अपने सेना के साथ खड़े होने का निर्णय लिया है।"

गौरतलब है कि 'अबीर गुलाल' एक बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें फवाद खान, वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध किया था क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता की उपस्थिति थी। इसके बाद, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध की घोषणा की, जिसके कारण फिल्म की रिलीज पर संकट आ गया था।

Advertisement
Tags :
Abir GulaalAbir Gulaal BanBollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFawad KhanHindi NewsIndo-Pak military conflictIndo-Pak tensionJawanlatest newsPakistani ActorPakistani Content BanRidhi DograThe Sabarmati Reportदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार