मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pahalgam Attack : फिल्म के विरोध के बीच बोले पाक एक्टर फवाद खान, कहा - पहलगाम में हुए जघन्य हमले से बेहद दुखी हूं...

पाक अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल' भारत में रिलीज नहीं होगी: सूत्र
Advertisement

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा)

Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

यह कार्रवाई उस फिल्म के बहिष्कार के आह्वान के मद्देनजर की गई है, जो फवाद खान के लिए हिंदी फिल्मों में वापसी का माध्यम बन रही थी। यह फिल्म नौ मई को रिलीज होने जा रही थी। सूत्रों ने बताया, ‘‘पाकिस्तान के अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।''

यही नहीं, लॉन्च किए गए फिल्म के दो गाने- 'खुदाया इश्क' और 'अंग्रेजी रंगरसिया' को भी यूट्यूब इंडिया से डिलीट करवा दिया गया है। अब भारतीय दर्शक फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किए गए इन गानों को नहीं देख पाएंगे। इसके अलावा, साउंडट्रैक के आधिकारिक अधिकार रखने वाले संगीत लेबल सारेगामा के यूट्यूब से भी इन्हें हटवा दिया गया है।

वहीं, पहलगाम अटैक और फिल्म विरोध के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने कहा कि वो इस जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं।"

एक्टर ने आगे लिखा, "हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और इलाज की प्रार्थना करते हैं।" बता दें कि यह पोस्ट फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज से पहले आई है। फिल्म 9 मई को रिलीज की जानी है, जिसमें फवाद खान के साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। हालांकि फिलहाल फिल्म शायर भारत में रिलीज ना हो पाए।

एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी इस घटना पर अपना दुख व्यक्त किया और लिखा, "जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है, तब से मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं। बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।"

Advertisement
Tags :
Abir GulalDainik Tribune newsFawad KhanHindi NewsJammu-Kashmirlatest newsOmar AbdullahPahalgam attackPahalgam terror attackPahalgam terror attack Newsterror attack NewsTerrorist Attack in PahalgamVaani Kapoorजम्मू आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर हमलादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज