Pahalgam Attack : सितारों ने की आतंकवादी हमले की निंदा, सलमान बोले- नरक में तब्दील हो रहा धरती का स्वर्ग कश्मीर
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा)
अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और अल्लू अर्जुन समेत कई भारतीय अभिनेताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की एक स्वर में निंदा करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।
सलमान ने लिखा कि धरती का स्वर्ग कश्मीर नरक में तब्दील हो रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।
शाहरुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा कि पहलगाम में हुई हिंसा के अमानवीय कृत्य पर दुख और आक्रोश को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसे समय में हम केवल ईश्वर की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।
फिल्म ‘पुष्पा 2' के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘....पीड़ितों के सभी परिवारों, प्रियजनों के प्रति संवेदना। उनकी आत्माओं को शांति मिले।