Pahalgam Attack : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देर रात बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट, भड़के यूजर्स बोले - जया जी ने फोन ले लिया क्या?
अमिताभ बच्चन ने पहलगाम में आतंकी हमले के बीच देर रात किया ऐसा ट्वीट
चंडीगढ़, 23 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Pahalgam Attack : पूरा देश जहां कल जम्मू-कश्मीर में हुए पर्यटकों के नरसंहार से शोक में डूबा हुआ है वहीं बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन को खूब ट्रोल किया जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बीच देर रात अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट को देख यूजर्स गुस्से में आ गए।
दरअसल, रात के करीब 1 बजे अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कया, जिसमें सिर्फ T5356 लिखा हुआ था और आगे सब खाली था। यह देख कुछ यूजर्स गुस्से में आ गए। एक यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला कि जया जी ने फोन छीन लिया है क्या? आगे लिखते नहीं बना पहलगाम के बारे में?
यूजर्स ने पहलगाम हमले पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर निशाना साधते हुए उन्हें भला-बुरा कहा। एक यूजर ने लिखा, 'कश्मीर में जो हुआ, उस पर एक पोस्ट नहीं?' अन्य ने लिखा, 'आदरणीय सर, कभी कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद की चुप्पी सही नहीं है।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'कुछ तो लिख देते सर। ऐसे समय में आपको भारतीयों के साथ खड़ा रहना चाहिए था।'
हालांकि, कुछ फैंस ने एक्टर का बचाव भी किया और लिखा कि खामोशी बहुत कुछ कहती है। एक ने लिखा, 'बहुत आहत हैं, लग रहा अमिताभ सर, शब्दों की कमी पड़ गई। शायद कुछ लिखना चाह रहे थे पहलगाम पर।'
गौरतलब है कि कल यानि मंगलवार देर रात मिनी स्विट्जरलैंड पहलगाम में टूरिस्ट आनंद ले रहे थे कि तभी आतंकियों ने बैसारन घाटी में हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।