Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

OG Release Date : पवन कल्याण की ‘ओजी’ का इंतजार खत्म, रिलीज डेट का ऐलान; विलेन रूप में नजर आएंगे इमरान हाशमी

पवन कल्याण ने पूरी की ‘ओजी' फिल्म की शूटिंग, 25 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 8 जून (भाषा)

OG Release Date : साउथ सुपरस्टार अभिनेता पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओजी' (OG) की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस गैंगस्टर ड्रामा का निर्देशन सुजीत ने किया है। बता दें कि, सुजीन ने इससे पहले 'साहो', ‘रन राजा रन' और ‘केए' जैसी फिल्म का निर्देशन किया है।

Advertisement

यह फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले डीवीवी दानय्या और कल्याण दासारी द्वारा निर्मित की गई है। प्रोडक्शन बैनर ने एक्स पर जानकारी दी कि ‘ओजी' फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'ओजी' में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं, जो एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ इमरान हाशमी हैं, जो तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे हैं। इमरान हाशमी ने फिल्म में एक ग्रे शेड भूमिका निभाई है, जो पवन कल्याण के किरदार के प्रतिद्वंद्वी के रूप में नजर आएंगे।

इसके अलावा, प्रियंका मोहन, प्रकाश राज, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और हरीश उथमन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी मुंबई के एक गैंगस्टर की है, जिसे 'हंग्री चीता' के नाम से जाना जाता है। टीजर में पवन कल्याण के किरदार की एंट्री एक्शन से भरपूर दिखाई गई है, जिसमें वह पुलिस स्टेशन में अपनी गैंग के साथ नजर आते हैं। टीजर में एक संवाद है, 'अब अगर वो मुंबई वापिस आ रहा है... साला शैतान भी घबरा जाएगा', जो फिल्म की गंभीरता और एक्शन को दर्शाता है।

नेटफ्लिक्स के साथ बंपर डील

फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज के बाद, इसके ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने 'ओजी' के पोस्ट-थियेट्रिकल राइट्स के लिए लगभग ₹90 से ₹100 करोड़ की भारी रकम चुकाई है। यह डील फिल्म की लोकप्रियता और दर्शकों की उत्सुकता को दर्शाती है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी।

फैंस की प्रतिक्रिया और उम्मीदें

'ओजी' के टीजर और ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। पवन कल्याण के फैंस उनके गैंगस्टर अवतार को देखकर बेहद उत्साहित हैं। टीजर में पवन कल्याण की एंट्री और एक्शन दृश्यों ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। फिल्म की रिलीज के बाद, यह बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने की संभावना है।

Advertisement
×