Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

O Saathi Re : इम्तियाज अली की अगली वेब सीरीज का ऐलान, अदिति-अर्जुन के साथ नजर आएंगे ये सितारे

O Saathi Re : इम्तियाज अली की अगली वेब सीरीज का ऐलान, अदिति-अर्जुन के साथ नजर आएंगे ये सितारे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 27 फरवरी (ट्रिन्यू)

O Saathi Re : फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने एक बार फिर नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर एक नई परियोजना 'ओ साथी रे' पर काम कर रहे हैं। यह उनकी पिछली नेटफ्लिक्स फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता के बाद आई है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने अभिनय किया था।

Advertisement

इस सीरीज में अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इम्तियाज अली, जो क्रिएटर, राइटर और शो रनर के रूप में काम कर रहे हैं, मोहित चौधरी के साथ कार्यकारी निर्माता भी होंगे। उनके भाई आरिफ अली, जिन्हें 'शी' के निर्देशन के लिए जाना जाता है, इस परियोजना का निर्देशन करेंगे, जबकि इम्तियाज और अमोघ कनस्कर लेखन का काम संभालेंगे।

इम्तियाज ने कहा, "'ओ साथी रे' ने मुझे इसके विकास के हर मोड़ पर चौंका दिया। यह एक आधुनिक कहानी है, जिसमें विंटेज हार्ट है, महानगरीय जीवन की उथल-पुथल में सेट एक मंत्रमुग्ध परीकथा है।"

विंडो सीट फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित यह प्रोडक्शन इस महीने के अंत तक शुरू होने वाला है। इस सीरीज का उद्देश्य "समकालीन समय में प्यार की पुरानी भावना" को तलाशना है।

नेटफ्लिक्स इंडिया में सीरीज हेड तान्या बामी ने इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम एक ऐसी कहानी लाने के लिए रोमांचित हैं जो प्यार, रिश्तों और मानवीय दुविधाओं को उजागर करती है। इम्तियाज की खास, गहरी प्रामाणिक शैली में सुनाई गई, जो इन कहानियों की लगभग भूतिया गुणवत्ता है।"

इस प्रोजेक्ट में नेटफ्लिक्स पर मुख्य कलाकारों की वापसी भी शामिल है, जिसमें अदिति राव हैदरी हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार, अविनाश तिवारी सिकंदर का मुकद्दर और अर्जुन रामपाल राणा नायडू सीज़न 2 के बाद वापसी कर रहे हैं।

Advertisement
×