ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Nirogi Kaya : 30 से ज्यादा है आपकी उम्र तो पहुंच जाएं सरकारी अस्पताल, इन पांच बीमारियों का होगा फ्री टेस्ट

Nirogi Kaya : सरकार की अनोखी पहल, कैंसर, बीपी और मधुमेह सहित इन पांच बीमारियों का होगा फ्री टेस्ट
Advertisement

नई दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा)

Nirogi Kaya : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को गैर-संक्रामक रोगों और सामान्य कैंसर का पता लगाने के लिए 30 वर्ष और इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की 100 प्रतिशत जांच करने के लिए एक गहन और विशेष जांच अभियान शुरू किया है।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि 20 फरवरी से 30 मार्च तक जारी रहने वाला यह अभियान राष्ट्रीय गैर-संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (एएएम) और देशभर के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत प्रशिक्षित आशा, एएनएम और अग्रिम पंक्तियों के कार्यकर्ता सामुदायिक दौरा करेंगे और व्यक्तियों के घर तक पहुंचकर अधिकतम लोगों की जांच सुनिश्चित करेंगे। बयान में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बीपी मॉनिटर, ग्लूकोमीटर और आवश्यक दवाओं सहित आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता की गारंटी देंगे।

पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जांच, उपचार और ‘फॉलो-अप' का डेटा प्रतिदिन एनपी-एनसीडी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, अभियान के निर्बाध क्रियान्वयन के लिए प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रतिदिन शाम छह बजे तक मंत्रालय को अपडेट प्रदान करेंगे, जिससे निरंतर निगरानी और तकनीकी सहायता मिल सकेगी। अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) के साथ मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जल्द पहचान करके समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करना है।

Advertisement
Tags :
30 plus ageBPCancerDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDiabetesGovernment campaignHealth Advicehealth newshealth tipsHindi Newslatest newsNirogi KayaNon-communicable diseasesUnion Health Ministryदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार