ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Nidhhi Agerwal Death Threats : निधि अग्रवाल ने साइबर क्राइम पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, कहा - 'वह मुझे और मेरे परिवार को मारना चाहता है...'

Nidhhi Agerwal Death Threats : निधि अग्रवाल ने साइबर क्राइम पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, कहा - 'वह मुझे और मेरे परिवार को मारना चाहता है...'
Advertisement

चंडीगढ़ , 9 जनवरी (ट्रिन्यू)

Nidhhi Agerwal Death Threats : साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने हैदराबाद में साइबर क्राइम पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। एक्ट्रेस ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।

Advertisement

निधि ने अपनी शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस को बताया कि परेशान करने वाला व्यक्ति बार-बार उनके इंस्टा अकाउंट को अश्लील संदेशों से टैग कर रहा था।

साइबर क्राइम पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में निधि ने कहा कि ऑनलाइन धमकियों के कारण वह और उनका परिवार भावनात्मक तनाव में हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी की पहचान करने और कानूनी कार्रवाई करने को कहा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

गौरतलब है कि निधि फिलहाल दो प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वह एक्शन फिल्म हरिहर वीरमल्लू में पवन कल्याण के साथ अभिनय कर रही हैं, जिसकी शूटिंग विजयवाड़ा में हो रही है। इसके अलावा वह प्रभास के साथ रोमांटिक कॉमेडी राजा साहब में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हरिहर वीरमल्लू का निर्देशन ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है जबकि राजा साब का निर्देशन मारुति ने किया है।

Advertisement
Tags :
Entertainment NewsHyderabadHyderabad Cybercrime PoliceNidhhi AgerwalNidhhi Agerwal BlackmailedNidhhi Agerwal Death Threats