मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Monalisa Movie : कुंभ मेले में प्रसिद्ध हुई मोनालिसा इस फिल्म में करेगी अभिनय, पूजा समारोह की तस्वीरें की साझा

चमकदार हल्की भूरी आंखें और मुस्कान के कारण उसे ‘मोनालिसा' कहा जाने लगा
Advertisement

Monalisa Movie : इस साल की शुरुआत में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान प्रसिद्ध हुई 16 वर्षीय मोनालिसा भोसले मलयालम फिल्म ‘नागम्मा' में काम करेगी। भोसले ने फिल्म के पूजा समारोह की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह फिल्म अभिनेता कैलाश के साथ नजर आएंगी। पूजा समारोह में फिल्म निर्माता सिबी मलयिल भी शामिल हुए।

वेबसाइट ऑन मनोरमा की खबर के अनुसार, पी बीनू वर्गीस द्वारा निर्देशित और जीली जॉर्ज द्वारा निर्मित फिल्म ‘नागम्मा' में मोनालिसा महत्वपूर्ण भूमिका में होगी। इंदौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर महेश्वर में रहने वाली भोंसले प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान उस समय चर्चा में आई जब वह वहां रुद्राक्ष की मालाएं बेचने गई थी।

Advertisement

उसकी चमकदार हल्की भूरी आंखें और मुस्कान के कारण उसे ‘मोनालिसा' कहा जाने लगा। उसका असली नाम मोनी भोंसले है। फिल्म 'नागम्मा' की शूटिंग सितंबर के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

Advertisement
Tags :
actor KailashBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment Newsfilm NagammaHindi Newslatest newsMalayalam FilmMonalisa BhosleMonalisa KumbhMoni Bhosleदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments