Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mohanlal Award : मोहनलाल की जीत पर बॉलीवुड और साउथ के सितारों ने लुटाया प्यार, अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स ने दी बधाइयां

ममूटी, अक्षय कुमार और अन्य सितारों ने मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई दी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Mohanlal Award : ममूटी, अक्षय कुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन सहित कई मशहूर हस्तियों ने मलयाली अभिनेता मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी है। ‘इरुवर', ‘वनप्रस्थान' और ‘दृश्यम' जैसी प्रमुख फिल्मों में अभिनय कर चुके मोहनलाल (65) फिल्म उद्योग में चार दशकों से अधिक समय से सक्रिय हैं। उन्हें वर्ष 2023 के लिए देश के सर्वोच्च फिल्म सम्मान, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अभिनेता के दोस्त और सुपरस्टार ममूटी ने अपनी आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर मोहनलाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें मोहनलाल की इस उपलब्धि पर गर्व है। ममूटी ने लिखा, "मोहनलाल मेरे लिए एक सहयोगी से बढ़कर, एक भाई और कलाकार हैं, जो दशकों से इस अद्भुत सिनेमाई यात्रा पर हैं। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार केवल एक अभिनेता के लिए नहीं बल्कि एक सच्चे कलाकार के लिए है जिसने जीवनभर सिनेमा को जीया है। ये सम्मान मिलना बहुत खुशी और गर्व की बात है, लाल! तुम सच में इस मुकुट के हकदार हो।"

Advertisement

दोनों कलाकारों ने ‘अथिरात्रम', ‘अनुबंधम' और ‘वार्ता' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में साथ काम किया है। इसी वर्ष ‘कनप्पा' में मोहनलाल के साथ एक छोटी सी भूमिका में नजर आए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ‘एक्स' पर मोहनलाल को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर दिल से बधाई मोहनलाल सर! जब भी मुझे आपसे मिलने या आपके काम को देखने का मौका मिला, ऐसा लगा जैसे मैं सबसे बेहतरीन अभिनय स्कूल की पहली पंक्ति में बैठा हूं। आप इस सम्मान और प्यार के हकदार हैं।"

पृथ्वीराज ने ‘एल2: एम्प्यूरान' फिल्म में अपने सह-कलाकार मोहनलाल को ‘इंस्टाग्राम' पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए बधाई, चेट्टा! यह एक ऐसा सम्मान है जो एक कालजयी दिग्गज के लिए बिलकुल सही है!" ‘कनमदम' फिल्म की अभिनेत्री मंजू वारियर ने मोहनलाल के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया, "बधाई हो लैलेटा! पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद!' 1988 में मोहनलाल की फिल्म ‘पट्टनप्रवेशम' के सेट पर एक ड्राइवर (शोफर) के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की।

उन्होंने लिखा, "मोहनलाल सर को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होते देखकर अत्यंत खुशी हुई। उनके इस सफर पर साथ चलने वाले हमारे जैसे लोगों के लिए यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है बल्कि सिनेमा के प्रति प्रेम और समर्पण का जश्न है। मैं आपके साथ काम करने का अवसर मिलने के लिए हमेशा धन्य महसूस करता हूं।" निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी ‘एक्स' पर मोहनलाल को बधाई दी।

उन्होंने लिखा, "मुझे दादासाहेब फाल्के के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, सिवाय इसके कि उन्होंने पहली फिल्म बनाई थी जिसे मैंने कभी नहीं देखा और न ही किसी ऐसे व्यक्ति से मिला जिसने यह फिल्म देखी हो। लेकिन मोहनलाल के बारे में जो देखा और जाना है मुझे लगता है कि दादासाहेब फाल्के को मोहनलाल पुरस्कार दिया जाना चाहिए था।" मोहनलाल ने मलयाली, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं की 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। यह पुरस्कार उन्हें 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।

Advertisement
×